कन्या छात्रावास की 16 बच्चियां को खाना खाने के बाद होने लगी उल्टी; अस्पताल में भर्ती…अधीक्षिका को नोटिस जारी..संतोषप्रद जवाब नहीं मिलने पर हो सकती है अनुशासनात्मक कार्यवाही…
Last Updated on 2 months by City Hot News | Published: October 2, 2024
कोरबा// छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में 16 छात्राएं फूड प्वॉइजनिंग का शिकार हो गई। मामला पोड़ी उपरोड़ा विकासखंड के ग्राम कटोरी नगोई कन्या आश्रम का है। यहां रहकर पढ़ाई करने वाली बच्चियों को खाना खाने के बाद उल्टी-दस्त और चक्कर आने लगे।
इसकी सूचना डायल 108 को दी गई। मौके पर पहुंचकर सभी बच्चों को कटघोरा स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। बताया जा रहा है कि सभी छात्राएं पोड़ी उपरोड़ा के जटगा आसपास के रहने वाली है, जिनकी उम्र लगभग 7 से 10 साल तक बताई जा रही है। बच्चियां पहली से पांचवी क्लास की है।
बच्चों को कटघोरा स्वास्थ्य केंद्र लाया गया
108 के अटेंडर ने बताया कि उन्हें फोन पर कॉल आया कि कन्या आश्रम में खाना खाने के बाद बच्चों की हालत ठीक नहीं है, उल्टी-दस्त से परेशान हैं। तुरंत लोकेशन के लिए रवाना हुए। 16 छात्राओं को कटघोरा स्थित स्वास्थ्य केंद्र लाया गया।
बच्चों के परिजनों को दी गई जानकारी।
खाना खाने के बाद होने लगी उल्टी
वहीं कटघोरा BMO बीआर रात्रे ने बताया कि सभी बच्चों की हालत ठीक है। जानकारी मिली कि खाना खाने के बाद अचानक उल्टी होने लगी और किसी के सिर में दर्द होने लगा। सभी बच्चों का इलाज शुरू किया गया है। उनकी हालत अभी बेहतर है।
परिजनों को दी गई जानकारी
वहीं घटना की सूचना मिलते ही कटघोरा SDOP और कटघोरा थाना पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और घटनाक्रम की जानकारी ली। आश्रम में बने खाने की जानकारी ली जा रही है। बच्चों के परिजनों को भी सूचना दी गई है।
कन्या आश्रम की अधीक्षिका को नोटिस, सन्तोषप्रद जवाब नहीं मिलने पर होगी कार्रवाई
घटना के बाद बीमार बच्चियों को अस्पताल में अधिकारियों की देखरेख में उपचार कराने के बाद बुधवार को सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग ने महिला अधीक्षक को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। प्रकरण के संदर्भ में 3 दिवस के भीतर स्पष्टीकरण मांगा गया है ,सन्तोषप्रद जवाब नहीं पाए जाने पर अधीक्षक के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाएगी।
महिला अधीक्षक श्रीमती सुगंधी भगत को जारी कारण बताओ नोटिस में उल्लेख किया है कि दिनांक 01 अक्टूबर मंगलवार की दोपहर आश्रम के 19 बच्चियों का स्वास्थ्य खराब होने के फलस्वरूप उन्हें प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कटघोरा में भर्ती कराया गया है ,जिसकी सूचना उन्हें अन्य माध्यम से प्राप्त हुई। इस संबंध में सहायक आयुक्त /नोडल अधीक्षक/कलस्टर अधीक्षक को घटना के अवगत नहीं कराया गया। सहायक आयुक्त घटना दिवस को रात्रि 11 बजे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे। जहां उन्हें बच्चियों ने बताया कि शाला समयावधि में दोपहर 2 बजे 02-03 बच्चियां चक्कर खाकर स्कूल में ही गिर गई थीं, परन्तु बतौर अधीक्षिका आपके द्वारा घटना को गंभीरता से नहीं लेते हुए बच्चियों का तत्कालिक उपचार नहीं कराया गया ,जिसके कारण उक्त घटना घटित हुई।
सहायक आयुक्त श्रीकांत कसेर ने 3 दिवस के भीतर उनके समक्ष उपस्थित होकर स्पष्टीकरण देना सुनिश्चित करने की बात कही है। जवाब सन्तोषप्रद नहीं पाए जाने की स्थिति में अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाएगी।