जिओ मार्ट के दफ्तर में घुसकर युवक ने कर्मचारी की आंखों में डाली मिर्च, फिर नुकीले चिमटे से किया हमला…गर्लफ्रेंड को लेकर था शक…

Last Updated on 2 months by City Hot News | Published: October 2, 2024

रायपुर// रायपुर स्थित जिओ मार्ट के दफ्तर में घुसकर एक युवक ने कर्मचारी की आंखों में मिर्च डाल दी। इसके बाद नुकीले चिमटे से हमला कर दिया। आरोपी युवक को शक था कि कर्मचारी उसकी गर्लफ्रेंड को लेकर घूमता है। घटना का CCTV फुटेज भी सामने आया है। मामला सिविल लाइन थाना क्षेत्र का है।

जानकारी के मुताबिक, कटोरा तालाब स्थित जिओ मार्ट में मोहम्मद वारिस खान काम करता है। मंगलवार दोपहर करीब 2 बजे डीडी नगर निवासी प्रणय राय ऑफिस में घुस गया। अंदर आते ही वह वारिस से विवाद करने लगा। खास बात यह है कि दोनों एक-दूसरे को जानते तक नहीं हैं।

प्रणय यादव ने अपने बैग से झिल्ली में रखा हुआ मिर्ची पाउडर निकाला।

प्रणय यादव ने अपने बैग से झिल्ली में रखा हुआ मिर्ची पाउडर निकाला।

धारदार चिमटा से 4-5 वार किए

आरोप है कि विवाद के दौरान प्रणय यादव ने अपने बैग से पॉलीथिन में रखा मिर्ची पाउडर निकाला और वारिस की आंख में फेंक दिया। वारिस चिल्लाने लगा तो आरोपी प्रणय ने लोहे के धारदार चिमटे से उसके पेट, जांघ और कंधे के पास एक के बाद एक कई वार कर दिए। जिससे वारिस बुरी तरह से घायल हो गया।

घटनास्थल के आसपास करीब आधे दर्जन कर्मचारी मौजूद थे।

घटनास्थल के आसपास करीब आधे दर्जन कर्मचारी मौजूद थे।

पीड़ित मोहम्मद वारिस खान कटोरा तालाब स्थित जिओ मार्ट पॉइंट में काम करता है।

पीड़ित मोहम्मद वारिस खान कटोरा तालाब स्थित जिओ मार्ट पॉइंट में काम करता है।

बचने के लिए भागा तो आरोपी ने दौड़ाकर मारा

हमले से बचने के लिए वारिस बचकर भागा, तो प्रणय भी उसके पीछे पकड़ने के लिए दौड़ा। वारिस ठोकर खाकर गिर पड़ा तो प्रणय ने फिर उस पर हमला किया और वहां से भाग निकला। इस दौरान जिओ मार्ट के दफ्तर में दर्जनों कर्मचारी मौजूद थे, लेकिन किसी ने भी प्रणय को रोकने का प्रयास नहीं किया।

लोहे के धारदार चिमटे से हमला किया गया है।

लोहे के धारदार चिमटे से हमला किया गया है।

पुलिस ने डीडी नगर निवासी आरोपी प्रणय यादव को गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस ने डीडी नगर निवासी आरोपी प्रणय यादव को गिरफ्तार कर लिया है।

साथी कर्मचारी देखते रहे, कोई बचाने नहीं आया

CCTV में दिख रहा है कि, घटनास्थल के आसपास करीब आधे दर्जन कर्मचारी मौजूद थे। लेकिन किसी ने भी आरोपी को रोकने की हिम्मत नहीं की। सभी चुपचाप खड़े होकर वारदात को देखते रहे। हालांकि पुलिस को वारदात की सूचना मिलते ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं, पीड़ित का अस्पताल में इलाज जारी है।