PM-आवास की राशि लेकर लौट रहे ग्रामीण से फर्जी अधिकारी बनकर ऐंठे 30 हजार रुपए…
Last Updated on 2 months by City Hot News | Published: October 2, 2024
कोरबा// छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में फर्जी अधिकारी बनकर ठग ने ग्रामीण से 30 हजार रुपए लूट लिए। ग्रामीण अपने दोस्त के साथ पीएम आवास की राशि निकालने बैंक आया था। पैसे निकालकर वह गांव लौट रहा था।
करतला के चचिया चंपा निवासी जनजाति समुदाय के रोहित सिंह गांव में ही रहने वाले एक व्यक्ति के साथ कोरबा आए हुए थे। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मिलने वाली 30 हजार रुपए टीपी नगर स्थित बैंक से निकाल कर गांव लौट रहे थे।
रिसदी मुख्य मार्ग होते हुए झगरहा रोड पहुंचे ही थे कि बाइक सवार एक युवक आया और कहने लगा कि सीएसईबी चौकी सिग्नल तोड़कर भागे हो, यातायात नियमों का पालन नहीं किया। गाड़ी को जब्ती कर आपके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
ग्रामीण डरे सहमे हुए थे उन्हें लगा कि परिवहन विभाग का अधिकारी होगा। आरोपी ने कार्रवाई करने की बात करते हुए गाड़ी जब्त कर करने की बात कहते हुए चाबी छीन लिया और जेब से 30 हजार रुपए निकाल कर फरार हो गया।
पीड़ित किसी तरह सिविल लाइन थाना पहुंचे और घटनाक्रम की जानकारी दी। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की मदद से आरोपी की तलाश की जा रही है।