ATM कार्ड बदलकर करते थे खाता खाली: शातिर ने खुद बताया कैसे बुजुर्गों को बनाते थे अपना शिकार, 3 बदमाश गिरफ्तार…

Last Updated on 2 years by City Hot News | Published: April 13, 2023

रायपुर// रायपुर के अलग-अलग एटीएम में घुसकर लोगों को एक गैंग ठग रहा था । बिहार और दिल्ली से ताल्लुक रखने वाले यह गैंग रायपुर में पिछले कुछ दिनों से सक्रिय था और लोगों के एटीएम कार्ड बदलकर उनका खाता खाली कर दिया करता था।

सिटी एसपी अभिषेक माहेश्वरी ने इस कांड का खुलासा किया

सिटी एसपी अभिषेक माहेश्वरी ने इस कांड का खुलासा किया

रायपुर की पुलिस ने अब इस गैंग के तीन बदमाशों को पकड़ा है। एडिशनल एसपी अभिषेक माहेश्वरी ने खुलासा करते हुए बताया कि यह एटीएम में मौजूद रहते थे और लोगों को मदद करने का झांसा देकर उनका एटीएम कार्ड बदल दिया करते थे पिनकोड देख लिया करते थे और फिर खातों से रकम निकाला करते थे।

बदमाशों ने बताया हमारा टारगेट बुजुर्ग होते थे

बदमाशों ने बताया हमारा टारगेट बुजुर्ग होते थे

शातिर ने खुद बताया कैसे किया कांड

पुलिस ने इस कार्रवाई में नोएडा के रहने वाले आयुष कुमार दिल्ली के रहने वाले विपिन कुमार और उत्तर प्रदेश के रहने वाले रजनीश कुमार को गिरफ्तार किया है। एटीएम में घुसकर लोगों की आंखों में धूल झोंक कर बड़ी सफाई से पैसा निकालने का काम यह गैंग किया करता था । इस गैंग के रजनीश कुमार ने बताया कि जब भी कोई बुजुर्ग डेबिट ओ कार्ड लेकर एटीएम में पहुंचता था तो उसके बाद यह ताक में लगे रहते थे। फिर धीरे से कहते थे कि आपका ट्रांजेक्शन कैंसिल नहीं हुआ है आपके ज्यादा पैसे निकल जाएंगे और आपको पता नहीं चलेगा ।

इतना सुनकर बुजुर्ग हड़बड़ा जाते थे फिर यह कहते थे कि एक बार दोबारा अपना कार्ड डालकर ट्रांजैक्शन को कैंसिल करिए इतने में गैंग का दूसरा सदस्य एटीएम पिन देख लिया करता था फिर झटके से खुद एटीएम कार्ड निकाल कर नकली एटीएम कार्ड पकड़ा दिया करते थे । जब व्यक्ति को पता चलता कि उसके हाथ में नकली एटीएम कार्ड है तब तक असली एटीएम कार्ड से उसके पिन का इस्तेमाल करते हुए यह शातिर रकम निकाल लिया करते थे।

बुजुर्गों को बनाते थे अपना शिकार

गैंग के तीनों युवक शहर के ऐसे एटीएम में मौजूद रहते थे जहां सुरक्षाकर्मी नहीं होते हैं। ऐसे ग्राहक पर इनकी नजर होती थी जो एटीएम का कम इस्तेमाल करते हैं और मशीन की तकनीकी जानकारियां जिन्हे कम होती है। खासकर बुजुर्गों को यह शातिर अपना निशाना बनाया करते थे। चिकनी बातों में बुजुर्गों को फंसा कर मदद करने का हवाला देते थे। बुजुर्ग इनकी बातों में आ जाते थे और इसी का फायदा उठाकर फिर यह शातिर रकम निकाल लिया करते थे।

गैंग के पास से अलग-अलग बैंकों के एटीएम कार्ड भी मिले

गैंग के पास से अलग-अलग बैंकों के एटीएम कार्ड भी मिले

पुलिस को इन बदमाशों के पास से 31 एटीएम कार्ड मिले हैं और 27000 कैश भी बरामद हुआ है इनके पास से एक बलेनो कार भी मिली है, जिसका नंबर झारखंड का है । पुलिस के मुताबिक इन बदमाशों ने अब तक पश्चिम बंगाल, उड़ीसा , राजस्थान गुजरात, आंध्र प्रदेश , कर्नाटक महाराष्ट्र, तमिलनाडु, उत्तर प्रदेश हरियाणा जैसे कई राज्यों में इसी तरह घूम घूम कर लोगों को ठगा है इसके बाद यह सड़क के रास्ते फरार हो जाया करते थे।

अब तक किसी भी राज्य की पुलिस को इन्हें पकड़ने में कामयाबी नहीं मिली है। रायपुर की पुलिस को इन बदमाशों के कुछ सीसीटीवी फुटेज भी मिले थे इसके बाद जांच करने पर पता चला कि यह बदमाश दिल्ली में छुपे हो सकते हैं। कबीर नगर थाने की टीम लगातार दिल्ली में रही । वहां नोएडा के एक अपार्टमेंट से आयुष को पकड़ा गया, इसके बाद उसके बाकी के दोनों साथ ही भी नोएडा से गिरफ्तार कर लिए गए। पिछले कुछ समय से यह गैंग रायपुर में जमा हुआ था पुलिस को मिली लोगों की शिकायत के बाद जांच टीम हरकत में आई और इन्हें पकड़ लिया गया।

इनके साथ हुई ठगी

कबीर नगर थाने में विजय चौधरी नाम के शख्स ने शिकायत की थी कि एसबीआई के एटीएम में जब वह पैसे निकालने गए इस दौरान 3 लोगों ने एटीएम के भीतर उनकी मदद करने का बहाना बनाते हुए एटीएम के ट्रांजैक्शन का पासवर्ड चेक कर लिया और फिर कार्ड बदलकर इनके खाते से 82000 निकाल लिए। इसी तरह खमतराई थाने में भी बीआर पोयम नाम के व्यक्ति ने शिकायत दर्ज कराई और इनके साथ भी इसी तरह से कार्ड बदलकर 80000 निकाल लिए गए थे।