रायपुर : मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल 19 सितम्बर को सीतामढ़ी-हरचौका में राम वनगमन पर्यटन परिपथ के विकास कार्यों का करेंगे लोकार्पण

Last Updated on 1 year by City Hot News | Published: September 18, 2023

  • राम वाटिका एवं अधोसंरचना विकास के कार्य 7.45 करोड़ रूपए की लागत से कराए गए हैं
  • रामायण महोत्सव में होंगे शामिल
  • मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिले को 359.83 करोड़ रूपए की लागत के 325 विकास कार्यों की देंगे सौगात

रायपुर(CITY HOT NEWS)//

मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल 19 सितम्बर को दोपहर 12 बजे राम वनगमन पर्यटन परिपथ के अंतर्गत मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिले में छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश की सीमा में मवई नदी के तट पर सीतामढ़ी-हरचौका में नवनिर्मित राम वाटिका एवं अधोसंरचना विकास कार्यों का लोकार्पण करेंगे। मुख्यमंत्री यहां श्री सीतामढ़ी मंदिर परिसर हरचौका में आयोजित रामायण महोत्सव में भी शामिल होंगे।
मुख्यमंत्री श्री बघेल इस कार्यक्रम के दौरान जिले को 359 करोड़ 83 लाख रूपए की लागत के 325 विकास कार्यों की सौगात देंगे। श्री बघेल इन कार्यों में से 156 करोड़ 47 लाख रूपए की लागत के 160 कार्यों का लोकार्पण तथा 203 करोड़ 36 लाख रूपए की लागत के 165 कार्यों का भूमिपूजन करेंगे।
सीतामढ़ी-हरचौका में राम वन गमन पर्यटन परिपथ के अंतर्गत 07 करोड़ 45 लाख रूपए की लागत से राम वाटिका एवं अधोसंरचना विकास के कार्य कराए गए हैं। मुख्यमंत्री यहां भगवान श्रीराम की विशाल प्रतिमा, रामायण व्याख्या केन्द्र, कैफेटेरिया, सियाराम कुटीर, पर्यटक सूचना केन्द्र, नदी तट एवं अधोसंरचना विकास कार्यों का लोकार्पण करेंगे। मुख्यमंत्री इस कार्यक्रम में राज्य शासन की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के तहत हितग्राहियों को सहायता राशि के चेक और सामग्री का वितरण करेंगे।
    कार्यक्रम के प्रमुख अतिथि विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत एवं उपमुख्यमंत्री श्री टी.एस. सिंहदेव होंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता पर्यटन एवं गृह मंत्री श्री ताम्रध्वज साहू तथा संस्कृति मंत्री श्री अमरजीत भगत करेंगे। कार्यक्रम में अतिविशिष्ट अतिथि के रूप में लोकसभा सांसद कोरबा श्रीमती ज्योत्सना चरणदास महंत एवं लोकसभा सांसद बस्तर श्री दीपक बैज उपस्थित रहेंगे। आदिम जाति विकास मंत्री श्री मोहन मरकाम, पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्री रविन्द्र चौबे, वन, आवास एवं पर्यावरण मंत्री श्री मोहम्मद अकबर, वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री श्री कवासी लखमा, नगरीय प्रशासन एवं विकास मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया, महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती अनिला भेंड़िया, राजस्व मंत्री श्री जयसिंह अग्रवाल, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री श्री गुरू रूद्रकुमार, उच्च शिक्षा मंत्री श्री उमेश पटेल, संसदीय सचिव श्रीमती अम्बिका सिंहदेव, श्री चिन्तामणी महाराज, श्री विकास उपाध्याय, राज्य गौसेवा आयोग के अध्यक्ष राजेश्री डॉ. महंत रामसुन्दर दास, सरगुजा विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष श्री गुलाब कमरो, विधायक एवं सीजीएमएससी के संचालक श्री विनय जायसवाल, छत्तीसगढ़ टूरिज्म बोर्ड के अध्यक्ष श्री अटल श्रीवास्तव, उपाध्यक्ष श्रीमती चित्ररेखा साहू, सदस्य श्री निखिल द्विवेदी, श्री नरेश ठाकुर, श्री अंकित बागबहरा, श्रीमती नयना गवेल, श्रीमती नीति सिंह, जिला पंचायत कोरिया अध्यक्ष श्रीमती रेणुका सिंह, नगर निगम चिरमिरी महापौर श्रीमती कंचन जायसवाल सहित जिले के पंचायत प्रतिनिधि विशिष्ट अतिथि के रूप में कार्यक्रम में उपस्थित रहेंगे।