टेलर और उसकी पत्नी ने लगाई फांसी:: सोसाइटी अध्यक्ष पर तंग करने का आरोप..

Last Updated on 2 months by City Hot News | Published: September 28, 2024

बिलासपुर//बिलासपुर जिले में टेलर और उसकी पत्नी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। दोनों लखराम में बुनकर सहकारी समिति का काम देखते थे। पति ने दीवार में लिखा है कि, सोसाइटी अध्यक्ष की वजह से उन्हें जान देना पड़ रहा है। मामला रतनपुर थाना क्षेत्र का है।

दरअसल, अकलतरा निवासी परसराम देवांगन टेलरिंग का काम करता था। उसके बच्चे अकलतरा में रहते हैं। परसराम अपनी पत्नी पार्वती देवांगन के साथ कुछ दिनों से ग्राम लखराम स्थित देवांगन समाज के सामुदायिक भवन में रहता था।

दोनों पति-पत्नी यहां बुनकर सहकारी समिति का कामकाज देखते थे। शनिवार की सुबह पति-पत्नी की लाश भवन के एक कमरे में फांसी पर लटकी मिली। गांव के लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी।

पति-पत्नी ने फांसी लगाकर आत्महत्या की है।

पति-पत्नी ने फांसी लगाकर आत्महत्या की है।

दीवार में लिखा सुसाइड नोट

जानकारी मिलते ही पुलिस की टीम गांव पहुंची। इस दौरान सामुदायिक भवन की जांच की। जहां दीवार पर एक सुसाइड नोट लिखा है कि, सोसाइटी के अध्यक्ष सतीश देवांगन से तंग आकर आत्महत्या करना पड़ रहा है।

साथ ही अध्यक्ष पर गंभीर आरोप लगाते हुए सामुदायिक भवन से निकालने की बातें लिखी है। पहले वो टेलरिंग का काम करता था। सहकारी समिति के अध्यक्ष ने उसे काम दिलाने के नाम पर बुलाया। अब वह काम से हटाने जा रहा है।

सुसाइड नोट में लिखा- सतीश देवांगन के कारण हम दोनों तंग आकर फांसी लगा रहे हैं।

सुसाइड नोट में लिखा- सतीश देवांगन के कारण हम दोनों तंग आकर फांसी लगा रहे हैं।

टीआई बोले- जांच के बाद कार्रवाई

रतनपुर टीआई रजनीश सिंह ने बताया कि, जिस सामुदायिक भवन में दोनों पति-पत्नी रहते थे। वहां दीवार पर सुसाइड नोट लिखा मिला है। जिसे पुलिस ने जांच में लिया है। फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच कर लोगों से पूछताछ कर जानकारी जुटा रही है। जांच के बाद वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।