चाकू गोदकर युवक की हत्या..आरोपियों पर मृतक के भाई ने बाहर से लड़कियां लाकर गंदा काम करने का लगाया आरोप..

इस मामले में फिलहाल सभी आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है। - Dainik Bhaskar

इस मामले में फिलहाल सभी आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है।

रायपुर// राजधानी रायपुर के देवेंद्र नगर थाना इलाके में एक युवक का मर्डर हो गया है। आरोपी ने चाकू गोदकर युवक को लहूलुहान कर दिया। फिर अस्पताल ले जाने के दौरान युवक की मौत हो गई। इस मामले में मृतक के नाबालिग भाई का कहना है कि आरोपी मोहल्ले में बाहर से लड़कियां लाकर गंदी हरकत करते थे। वे नशा भी करते थे। इसी बात को लेकर भाई ने उन्हें टोका, तो उन्होंने हत्या कर दी।

बताया जा रहा है कि मृतक का नाम कौशल चौहान है। कौशल के नाबालिग भाई ने बताया कि बुधवार को उसका कमल निषाद नाम के एक युवक के साथ विवाद हुआ था। कमल और उसके दोस्त मोहल्ले में बाहर की लड़कियां लाकर अश्लील हरकत करते थे। वे मिलकर नशाखोरी करते थे। जिसके बाद कमल ने उन्हें ऐसा करने से मना किया। इसी बात पर दोनों की आपसी दुश्मनी हो गई।

मृतक कौशल चौहान रोजी मजदूरी करता था।

मृतक कौशल चौहान रोजी मजदूरी करता था।

प्लानिंग करके ऑटो में पहुंचे थे आरोपी

नाबालिग ने आगे बताया कि गुरुवार की रात 9 बजे के करीब हम लोग फोकटपारा मोहल्ले में बैठे हुए थे। इस दौरान ऑटो में कमल निषाद अपने दो दोस्तों के साथ पहुंचा। वे सभी भाई को मारने की प्लानिंग करके आए थे। उन्होंने कौशल को बातचीत के बहाने बुलाया, कुछ दूरी ले जाकर आरोपियों ने उसे घेर लिया। फिर अपने पास रखे चाकू से उस पर हमला कर दिया।

कौशल के नाबालिग भाई ने बताया कि बुधवार को उसका कमल निषाद नाम के एक युवक के साथ विवाद हुआ था।

फेफड़े से लेकर पेट तक 5-6 बार वार

जानकारी के मुताबिक, आरोपियों ने कौशल के पेट पर सबसे पहले हमला किया। जिसके बाद कौशल भागा तो उन्होंने दौड़ाकर उसका पीछा किया। फिर उसे पकड़ लिया। इस दौरान आरोपियों ने चाकू से उसके पेट से लेकर फेफड़ों तक 5 से 6 वार किए। बुरी तरह लहूलुहान होकर जमीन पर गिर गया। अभी चाकू चलने की खबर मिलते ही मोहल्ले के लोग इकट्ठे हो गए। इस बीच मौका देखकर आरोपी फरार हो गए।

आरोपियों ने चाकू से पेट से लेकर फेफड़ों तक 5 से 6 वार किए।

आरोपियों ने चाकू से पेट से लेकर फेफड़ों तक 5 से 6 वार किए।

पोस्टमार्टम के बाद लाश परिजनों को सौंपा गया

जब आसपास के लोगों ने घायल अवस्था में पीड़ित को देखा तो उसे मेकाहारा अस्पताल लेकर लाए। जहां डॉक्टरों ने जांच पड़ताल करने के बाद युवक को मृत घोषित कर दिया। इस मामले में फिलहाल देवेन्द्र नगर थाना प्रभारी आशीष यादव का कहना है कि पुलिस ने युवक का पोस्टमॉर्टम का लाश परिजनों को सौंप दिया है। FIR दर्ज कर आरोपियों की तलाश की जा रही है।

आरोपी ने इंस्टाग्राम में खुद को बताया-क्राइम किंग

पुलिस और मृतक के रिश्तेदार के मुताबिक, इस मामले में मुख्य आरोपी कमल निषाद है। जो फिलहाल फरार है। कमल निषाद ने इंस्टाग्राम में खुद को रायपुर क्राइम किंग बताया है। इसके अलावा उसने हथियारों के साथ भी कुछ फोटो अपलोड की है। उसने लॉरेंस भाई नाम से आईडी बनाई है।