देवर-भाभी ने बैंक से की 85 लाख की धोखाधड़ी: फर्जी स्टेटमेंट और जाली दस्तावेज लगाए…
Last Updated on 2 months by City Hot News | Published: September 17, 2024
- जमानत याचिका खारिज होने पर सरेंडर
धमतरी// छत्तीसगढ़ के धमतरी में देवर-भाभी ने मिलकर बैंक से 85 लाख की धोखाधड़ी की है। बताया जा रहा है कि आरोपियों ने बैंक से फर्जी स्टेटमेंट लेकर एक्सिस बैंक से लोन लिया था। धोखाधड़ी के मामले में भाभी के बाद अब मास्टरमाइंड देवर को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। मामला कोतवाली थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के मुताबिक महिला ठग का नाम उषा ज्ञानचंदानी है। महिला ने फर्जी बैंक स्टेटमेंट धमतरी एक्सिस बैंक को दिया था। इसके बाद वहां देवर-भाभी ने 85 लाख का लोन लिया। एक्सिस बैंक के मैनेजर के मुताबिक जब देवर-भाभी पर शक हुआ तो उन्होंने बैंक स्टेटमेंट की जांच कराई। स्टेटमेंट फर्जी मिला।
फर्जी स्टेटमेंट, जाली दस्तावेज लगाए
इसके बाद बैंक मैनेजर ने आरोपी देवर-भाभी के खिलाफ सिटी कोतवाली थाने में FIR दर्ज कराई। पुलिस ने बताया कि फर्जी स्टेटमेंट, जाली दस्तावेजों से बैंक को धोखे में रखकर लोन लिया गया था। FIR की खबर लगते ही बालाजी सेल्स का प्रोपइटर आरोपी शैलेंद्र ज्ञानचंदानी फरार हो गया।
कोर्ट से अग्रिम जमानत याचिका खारिज
पुलिस ने बताया कि शैलेन्द्र को लगातार नोटिस जारी किया जा रहा था, लेकिन फिर भी आरोपी फरार रहा। आरोपी ने अग्रिम जमानत के लिए पहले एडीजे न्यायालय धमतरी में याचिका लगाई, जिसे कोर्ट ने खारिज कर दिया। वहीं हाईकोर्ट से भी जमानत याचिका खारिज हो गई है।
जमानत नहीं मिली तो थाने आकर सरेंडर
पुलिस ने बताया कि आरोपी शैलेन्द्र ज्ञानचंदानी को जब जमानत नहीं मिली तो खुद थाने आकर सरेंडर कर दिया। पुलिस ने मामले में पूछताछ की तो आरोपी गोल-मोल जवाब देता रहा। बालाजी सेल्स का मूल दस्तावेज पेश नहीं कर पाया। बैंक से संबंधित कोई जानकारी नहीं दे पाया।
धमतरी की महिला ठग उषा ज्ञानचंदानी
कोर्ट ने आरोपी को जेल भेज दिया
पुलिस ने इसके बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी के बाद आरोपी को कोर्ट में पेश किया, जहां से कोर्ट ने आरोपी को जेल भेज दिया है। वहीं जालसाजी में शामिल आरोपी की भाभी उषा चंदानी को पहले ही गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।