पति ने तीर से वार कर और गला रेतकर पत्नी को मार डाला…फिर खुद फांसी लगाकर कर ली आत्महत्या…

Last Updated on 2 months by City Hot News | Published: September 17, 2024

कोरबा// कोरबा में पति ने तीर से वार कर और गला रेतकर पत्नी को मार डाला। इसके बाद खुद फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घर पर महिला की खून से सनी लाश और खून लगे तीर कमान मिले हैं। मामला श्यांग थाना क्षेत्र के ठेंगरीमार का है।

मृतिका का नाम संतोषी बाई (35) है। वहीं मारने वाले पति का नाम गन्नाथ मंझवार (37) है, जो गांव में रोजी मजदूरी कर परिवार चलाता था, लेकिन सोमवार को पति-पत्नी में किसी बात को लेकर विवाद हो गया और मार डाला।

घर पर झगड़ रहे थे पति-पत्नी, बाहर निकल गए दादी-पोता

आरोपी की मां और 12 साल के बेटे ने बताया कि घर पर माता-पिता झगड़ रहे थे। वे उन्हें समझाने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन झगड़ा बंद नहीं हो रहा था। वे एक-दूसरे को गाली दे रहे थे।

जब वे दोनों नहीं माने तो दादी-पोता घर से बाहर आ गए। कुछ देर बाद जब घर से आवाज आनी बंद हो गई तो वे वापस घर चले गए।

बहू की खून से लथपथ लाश, बेटा फांसी पर लटका मिला

आरोपी की मां ने बताया कि जब घर के अंदर गए तो बहू की खून से लथपथ लाश मिली। वहीं बेटा फांसी पर लटका मिला। वह घबराकर पड़ोस में गए और लोगों को इसकी जानकारी दी।

वहीं पड़ोसियों ने पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद फोर्स मौके पर पहुंची। पति-पत्नी की लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।

कोरबा में खून से सनी फर्श पर पत्नी की लाश मिली।

कोरबा में खून से सनी फर्श पर पत्नी की लाश मिली।

तीर कमान और अन्य सबूतों को जब्त किया

साथ ही मौके पर मौजूद वारदात में उपयोग तीर कमान और अन्य सबूतों को जब्त किया है। वहीं फर्श पर खून ही खून बिखरा है। माता-पिता की मौत के बाद 12 साल का बेटा अनाथ हो गया।

हत्या की वजह साफ नहीं

थाना प्रभारी ताराचंद रजक ने बताया किस वजह से मारा है, इसकी वजह अभी सामने नहीं आई है। घटनास्थल का निरीक्षण करने पर मकान के पीछे तीर कमान मिले हैं, जिनमें खून लगा हुआ है। संभावना जताई जा रही है कि युवक ने तीर से ही पत्नी की गला रेतकर हत्या की होगी। इसके बाद सुसाइड किया होगा।

हत्या के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बरामद किया। परिजनों से पुलिस पूछताछ कर मामले की जानकारी ली।

हत्या के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बरामद किया। परिजनों से पुलिस पूछताछ कर मामले की जानकारी ली।

फॉरेसिंक टीम की मदद ले रही पुलिस

थाना प्रभारी ने बताया कि मामले की तह तक जाने के लिए फॉरेंसिक टीम की मदद ली गई है। सीन ऑफ क्राइम मोबाइल यूनिट के प्रभारी डॉ. सत्यजीत कोसरिया, प्रधान आरक्षक हेमंत चौहान और आरक्षक राजेश चंद्रा के साथ मौके पर टीम पहुंची। पुलिस हर एंगल से मामले की तफ्तीश कर रही है।