स्कूल से वापसी के दौरान तालाब में नहाने गए दो बच्चों की डूबकर मौत…

Last Updated on 2 months by City Hot News | Published: September 17, 2024

रायपुर// रायपुर के तालाबों में दो बच्चों की डूबकर मौत हो गई है। दोनों मासूम तालाब में नहाने गए हुए थे। गहरे पानी में जाते ही दोनों डूबने लगे। इसके बाद वह बाहर नहीं निकल पाए। मामला राजेंद्र नगर थाना इलाके का है।

पुलिस के मुताबिक, तेजस राउत और विजय दीप दोनों प्राथमिक स्कूल के पढ़ने वाले स्टूडेंट थे और स्कूल से वापसी के दौरान वे नहाने गए थे। दोनों के डूबने के दौरान आसपास कोई मौजूद नहीं था। तेजस की उम्र 10 साल और विजय दीप की 8 साल है।

दोनों बच्चों की डेडबॉडी गोताखोरों की मदद से बाहर निकाली गई।

दोनों बच्चों की डेडबॉडी गोताखोरों की मदद से बाहर निकाली गई।

पानी से निकाली लाश

कुछ देर बाद जब वहां से गुजर रहे किसी व्यक्ति ने बच्चो के कपड़े दिखे। उन्होंने पानी में देखा तो वहां एक बच्चे की लाश दिखी। जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। हालांकि पुलिस के आने से पहले स्थानीय लोगों ने दोनों बच्चों की लाश को पानी से बाहर निकाल लिया। इस दौरान परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था।

यूनिफॉर्म और जूते किनारे में दिखे

बताया जा रहा है कि बच्चे स्कूल से वापस आ रहे थे। तभी अपने यूनिफॉर्म और जूते को तालाब के किनारे उतारकर नहाने के लिए पानी में उतर गए। इसी दौरान उनकी डूबने से मौत हो गई। इस मामले में पुलिस ने लाश का पंचनामा कर पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है।