छत्तीसगढ़:: 2 अलग-अलग सड़क हादसे 6 लोगों की मौत, 4 घायल…
Last Updated on 2 weeks by City Hot News | Published: November 4, 2024
मुंगेली/सक्ती// छत्तीसगढ़ में 2 अलग-अलग सड़क हादसे 6 लोगों की मौत हो गई, जबकि 4 लोग घायल हो गए हैं। मुंगेली के सरगांव थाना क्षेत्र में बोलेरो पलटने से बाप-बेटे समेत 3 लोगों की मौत हुई है। वहीं सक्ती जिले के डभरा थाना क्षेत्र में ट्रेलर ने 3 दोस्तों को कुचल दिया। दोनों की मौके पर मौत हो गई।
मिली जानकारी के मुताबिक कार सवार रायपुर से बिलासपुर की ओर जा रहे थे। वह सरगांव के पास पहुंचे थे, तभी रायपुर-बिलासपुर NH-130 पर गड्ढे से निकले छड़ से बोलेरो का टायर फट गया। इससे बोलेरो अनियंत्रित होकर होकर पलट गई।
तीन लोगों की मौके पर मौत हो गई
हादसे में तीन लोगों की मौके पर मौत हो गई। वहीं 4 की हालत नाजुक बताई जा रही है। घटना की सूचना मिलते ही सरगांव पुलिस मौके पर पहुंची। घायलों को राहगीरों और पुलिस ने बोलेरो से बाहर निकाला। एंबुलेंस के माध्यम से बिलासपुर सिम्स भेजा गया, जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है।
मृतकों की हुई पहचान
मृतकों की पहचान हो गई है। बिसरु साहू (55) पिता पुन्नू साहू, छबीलाल साहू (20) पिता बिसरू साहू और इंद्रपाल उर्फ मोटू (35) पिता भगतराम पाल की जान गई है। वहीं घायलों में रूखमणी साहू, यू प्रसाद और महेश शामिल हैं।
पुलिस ने बताया कि हादसे में शामिल सभी बलौदाबाजार के सुहेला के हिरमी गांव के रहने वाले थे, जो पारिवारिक कार्यक्रम में शामिल होने बिलासपुर सकरी जा रहे थे।
दूसरा हादसा
सक्ती जिले के बोडासागर में रविवार की रात करीब 9 बजे ट्रेलर ने बाइक सवारों को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार 3 दोस्तों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि चिखली में काली पूजा उत्सव का आयोजन किया गया है, जहां मेला भी लगा है। मेला देखने जाते वक्त तीनों हादसे का शिकार हुए हैं।
मिली जानकारी के मुताबिक हादसे में गिरजा राम माली, नरेश माली, डोरी लाल माली को गंभीर चोट आई थी। हादसे के बाद डायल 112 की मदद से डभरा CHC लाया गया। जहां डॉक्टर ने तीनो युवकों को मृत घोषित कर दिया।
पुलिस ने ड्राइवर को किया गिरफ्तार
डभरा पुलिस ने बताया कि तीनों शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया। सोमवार को पोस्टमॉर्टम कराकर परिजनों को शव सौंप दिया गया है। ट्रेलर को जब्त कर ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस FIR दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।
सड़क हादसे में 3 दोस्तों की मौत।