प्रेम विवाह के 3 दिन बाद पत्नी को उठा कर ले गए परिजन….

कोंडागांव// कोंडागांव में प्रेम विवाह के 3 दिन बाद पत्नी को उसके परिजन आधीरात उठा कर ले गए। पति अब थाने के चक्कर काट रहा है। युवक बुधुलाल बघेल ने सबंलपुर की युवती से 16 अगस्त को लव मैरिज की थी।
युवक ने बताया कि 19 अगस्त की रात 10 बजे पत्नी के परिजन घर पहुंचे और उसे जबरन अपने साथ ले गए। युवक थाने पहुंचा और दोनों की सुरक्षा को लेकर चिंता जताते हुए अपनी पीड़ा बताई।
नवविवाहिता को कोर्ट में किए जाएगा पेश
मामला SDM कोर्ट ने आने के बाद अब पुलिस ने संबंधित पक्ष को नवविवाहिता को कोर्ट में पेश करने का फरमान जारी किया है। टीआई सौरभ उपाध्याय ने बताया कि उन्होंने प्रार्थी को SDM कोर्ट जाने की सलाह दी है। हमने अपनी ओर से कार्रवाई की है। लड़की को आज कोर्ट में पेश किया जाएगा।