कच्ची दीवार गिरने से दादी और उसकी 2 पोतियों की मौत: कई बार आवेदन के बाद भी नहीं मिला PM आवास…
Last Updated on 3 months by City Hot News | Published: August 27, 2024
सूरजपुर// सूरजपुर में मकान की कच्ची दीवार गिरने से दादी और उसकी 2 पोतियों की मौत हो गई। बारिश के चलते मकान की दीवार कमजोर हो गई थी। बताया जा रहा है कि PM आवास के लिए कई बार आवेदन कर चुका था। इसके बाद भी सुनवाई नहीं हो रही थी।
हादसा जयनगर थाना क्षेत्र के फतेहपुर करतमा में हुआ है। स्थानीय निवासी सचिन दास के घर की दीवार शाम करीब 5 बजे अचानक गिर गई। इस दौरान उसकी मां धनमतिया (53) अपनी दो ढाई साल की पोती बिजली (2.5) और डेढ साल की सोहानी (1.5) के साथ दीवार के पास बैठी थी।
सचिन दास ने कहा कि कमजोर दीवार के टूटने से हादसा हुआ है।
ग्रामीणों ने तीनों को निकाला, अस्पताल में मौत
मकान की दीवार गिरने से तीनों उसी के नीचे दब गए हादसे के समय सचिन दास काम पर गया था। ग्रामीणों को हादसे की सूचना मिली तो बड़ी संख्या में मौके पर पहुंचे। मिट्टी में दबी धनमतिया और दोनों बच्चों को कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला। उन्हें मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल लेकर पहुंचे। जहां डॉक्टर्स ने मृत घोषित कर दिया।
PM आवास नहीं मिला, कच्चे मकान में रह रहा था परिवार
ग्रामीणों ने बताया कि सचिन दास का परिवार वर्षों से कच्चा मकान बनाकर रह रहा है। कई बार PM आवास के लिए आवेदन कर चुका है, लेकिन न उसके माता के नाम से और न ही उसके नाम से घर मिला। ऐसे में आज बड़ा हादसा हो गया। हालांकि सरपंच का कहना है कि उसके कार्यकाल में आवेदन नहीं किया गया है।
अंदाजा नहीं था कि दीवार गिर जाएगी
सचिन दास इसी कच्चे घर में रहकर गुजर बसर कर रहा था। उसे अंदाजा नहीं था कि दीवार गिर जाएगी। मूसलाधार बारिश से दीवार गल गई थी। वहीं मामले में पंचायत के सरपंच रंगुराम ने बताया कि सचिन के लिए PM आवास की स्वीकृति नहीं हुई है। उनके कार्यकाल में नए आवेदन नहीं भरे गए हैं।
मॉर्च्युरी में रखे गए तीनों शव
घटना की सूचना पर जयनगर पुलिस भी मौके पर पहुंची। शवों को फिलहाल मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल के मॉर्च्युरी में रखवा दिया गया है। मंगलवार को शवों का पोस्टमॉर्टम किया जाएगा और परिजनों को सौंपा जाएगा। वहीं पुलिस मामले की जांच कर रही है।