युवक ने 10वीं की छात्रा को पीट-पीटकर मार डाला…छात्रा ने छेड़खानी का किया था विरोध…
Last Updated on 3 months by City Hot News | Published: August 14, 2024
कवर्धा// कवर्धा में एक युवक ने 10वीं की छात्रा को पीट-पीटकर मार डाला। युवक ने छात्रा को गलियों में दौड़ाया और लाठी-डंडे से जमकर पीटा। इस दौरान वह चीखती-चिल्लाती रही, लेकिन कोई बचाने के लिए नहीं आया। मामला बाजार चारभाटा पुलिस चौकी क्षेत्र का है।
जानकारी के मुताबिक, बम्हनी गांव निवासी गायत्री कौशिक (15) पुत्री महेंद्र कौशिक अपनी सहेलियों के साथ मंगलवार को स्कूल से घर लौट रही थी। इसी दौरान रास्ते में गांव का ही रहने वाला विक्की कौशिक उर्फ जग्गू (19) मिल गया। वह गायत्री को झिटी-झिटी (दुबली) कहकर चिढ़ा रहा था। गायत्री ने इसका विरोध किया।
छात्रा गायत्री पर आरोपी कमेंट कर रहा था। बताया जा रहा है कि विरोध करने पर आरोपी ने उसे गांव में दौड़ा-दौड़ाकर मार डाला।
गांव में ही खून से लथपथ होकर गिरी छात्रा
आरोप है कि गायत्री के विरोध करने पर विक्की भड़क गया। उसने डंडा उठाया और गायत्री को मारने लगा। इस पर गायत्री वहां से भागी तो आरोपी उसे दौड़ा-दौड़ाकर मारता रहा। एक के बाद एक कई वार करने से गायत्री लहूलुहान होकर सड़क पर गिर पड़ी।
वहीं गायत्री को पीटता देख उसकी सहेलियां घर पहुंची और परिजनों को जानकारी दी। जब परिजन मौके पर पहुंचे गायत्री बेसुध होकर सड़क पर पड़ी मिली। इस पर परिजनों ने उसे प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उपचार के दौरान शाम करीब 7 बजे गायत्री ने दम तोड़ दिया।
आरोपी को गांव से घेराबंदी कर पकड़ा
सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची तो आरोपी भाग निकला। इस पर पुलिस ने गांव में घेराबंदी की और आरोपी विक्की को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने पूछताछ की तो पता चला कि आरोपी नशे का आदी है। कुछ दिन पहले छात्रा के पिता से किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था, जिससे वह गस्से में था। इसी का बदला लेने के लिए आरोपी मौका तलाश रहा था।
डंडे से छात्रा के सिर पर वार किया
कवर्धा SP अभिषेक पल्लव ने बताया कि छात्रा घर जा रही थी। आरोपी रास्ते में बैठा था। जैसे ही छात्रा वहां पहुंची, आरोपी उस पर कमेंट करने लगा। लड़की ने इसका विरोध किया, जिससे गुस्से में आरोपी ने डंडे से छात्रा के सिर पर वार कर दिया। आरोपी से पूछताछ की जा रही है।
उन्होंने बताया कि बच्ची के पिता गांव में खेती-किसानी करते हैं। उसके दो भाई भी हैं। गायत्री अपने परिवार में सबसे छोटी और इकलौती बेटी थी।