बंद कबाड़ दुकान में लगी भीषण आग…लाखों का नुकसान..

कोरबा// कोरबा जिले में एक कबाड़ की दुकान में आग लग गई। आग की लपटें और आसमान में उठ रहे धुएं को देखकर राहगीरों ने पुलिस और फायर ब्रिगेड को सूचना दी। बताया जा रहा है कि पुलिस ने कुछ दिन पहले ही कबाड़ की दुकान को बंद कराया था। पूरा मामला कटघोरा के लखनपुर का है।

सूचना मिलने के बाद दमकल की टीम मौके पर पहुंची और आग को बुझाने की कोशिश की, लेकिन तब तक सब कुछ जलकर राख हो गया। संचालक को लाखों का नुकसान हुआ है।

छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में एक कबाड़ की दुकान में आग लग गई।

छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में एक कबाड़ की दुकान में आग लग गई।

बताया जा रहा है कि कबाड़ की दुकान में प्लास्टिक का सामान रखा हुआ था, जिसके कारण आग बेकाबू हो गई। स्टोर रूम के पास कबाड़ में खड़ी कई बाइक भी जल गईं। इस दौरान बाइकों की टंकियां भी ब्लास्ट हो गईं। कबाड़ दुकान में आग की तेज लपटों को देखकर राहगीरों की भीड़ जुट गई।

घटना की सूचना मिलते ही नगर सेना, एसीबी कम्पनी, एसईसीएल, कटघोरा नगर पालिका की दमकल वाहन मौके पर पहुंची। दमकल वाहन की मदद से आग पर कड़ी मशक्कत के बाद काबू पाया जा सका।

कटघोरा एसडीओपी पंकज सिंह ठाकुर ने बताया कि कबाड़ दुकान पर आग लगने की सूचना मिली थी। पुलिस मौके पर पहुंची। कबाड़ का दुकान बंद पड़ा हुआ था। आग कब और कैसे लगी है, इस बात का पता नहीं चल सका है। फिलहाल जांच की जा रही है।