पहले भरोसा जीता, फिर लाखों लेकर फरार: व्यवसायी ने लोगों को लगाई 28 लाख की चपत, दर्ज हुआ FIR…
Last Updated on 5 months by City Hot News | Published: June 29, 2024
बलरामपुर// बलरामपुर में पिछले 10 सालों से रहकर गल्ले का व्यापार कर रहा व्यवसायी अचानक गायब हो गया। उसने अपनी संपत्ति भी बेच दी है। फरार होने के पूर्व उसने कुछ व्यापारियों से नगद एवं कई लोगों से उंची कीमत का लालच देकर अनाज व गल्ला खरीदा। लापता व्यवसायी के खिलाफ धोखाधड़ी का अपराध दर्ज किया गया है। मामला रामानुजगंज थानाक्षेत्र का है।
जानकारी के मुताबिक, रामानुजगंज के वार्ड क्रमांक 1 निवासी राजू राय 50 वर्ष करीब 10 वर्षों से रामानुजगंज में रहकर गल्ले का कारोबार कर रहा था। लंबे समय से व्यवसाय करने के कारण उसने लोगों का भरोसा भी जीत लिया था। एक माह पूर्व उसने कुछ व्यापारियों से अनाज के कारोबार के लिए पैसों की आवश्यकता बताकर रकम ले ली।
राजू राय ने करीब दर्जनभर स्थानीय व्यापारियों एवं गल्ला कारोबारियों को अनाज व महुआ की बाजार भाव से अधिक कीमत का लालच देकर उनका अनाज एवं महुआ भी खरीद लिया, लेकिन सभी को पैसे कुछ समय बाद देने को कहा।
घर, कारोबार बेचकर हुआ फरार
व्यापारियों की राजू राय से कई दिनों से मुलाकात नहीं हुई तो वे उसे खोजते हुए पहुंचे तो पता चला कि राजू राय अपना घर एवं अचल संपत्ति बेचकर गायब है। खोजबीन के बाद भी उसका पता नहीं चला तो लोगों ने इसकी शिकायत रामानुजगंज थाने में की। रामानुजगंज पुलिस ने राजू राय के खिलाफ धारा 420 का अपराध दर्ज किया है।
28 लाख से अधिक की ठगी का खुलासा
राजू राय ने व्यवसायी अजय गुप्ता से दो लाख 11 हजार 500 रुपये चेक के माध्यम से लिया था। उसने अजय गुप्ता को गेंहू देने का वादा किया था। इसके अलावे नंदलाल गुप्ता से 3.34 लाख का महुआ, नवीज पाल से 2.65 लाख, संतोष से एक लाख दो हजार, सद्दाम अंसारी से 2.28 लाख, सुनील कुमार से तीन लाख, पंचम पाल से 8.30 लाख, नंदूलाल से 5.56 लाख रुपये का महुआ व अनाज लिया था।
अब तक राजू राय द्वारा कुल 28.29 लाख रुपये की ठगी का खुलासा हुआ है। इसके अलावे उसके द्वारा ग्रामीण क्षेत्र के व्यापारियों से भी अनाज लिया गया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। राजू राय की पतासाजी की जा रही है।