रायपुर : बलौदाबाजार जिले में शीघ्र स्थापित होगा साथी बाजार

Last Updated on 5 months by City Hot News | Published: June 26, 2024

  • समूह की महिलाओं का किसान उत्पादक संगठन के रूप में होगा गठन
  • कलेक्टर ने ली जिला स्तरीय क्रियान्वयन समिति की  बैठक

रायपुर(CITY HOT NEWS)//

भारत सरकार की केंद्रीय को-आपरेटिव नाफेड के माध्यम से जिले में  साथी बाजार स्थापित किया जाएगा। साथी बाजार  बनाने के लिए  भाटापारा में स्थल चयन प्रस्तावित है।इसके संचालन के लिए स्व सहायता समूह की महिलाओं का किसान उत्पादक कंपनी के रूप में गठन होगा। इसका गठन राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के सहयोग से होगा। साथी बाजार स्थापना के सम्बन्ध में बुधवार को कलेक्टर श्री दीपक सोनी ने जिला स्तरीय क्रियान्वयन समिति की बैठक लेकर जरुरी दिशा निर्देश दिए।

कलेक्टर श्री सोनी ने स्थानीय मांग के अनुरूप एफपीओ का चयन, स्थल चयन तथा राष्ट्रीय स्तर के संस्थानों से उपयुक्तता के सम्बन्ध में अध्ययन रिपोर्ट प्राप्त करने कहा। उन्होंने कहा कि साथी बाजार में क़ृषि एवं औद्योगिक उत्पादों को स्थानीय स्तर पर बड़ा प्लेटफार्म मिलेगा। बताया गया कि  चैंबर आफ कामर्स एवं कैट की भी इसमें महत्वपूर्ण भूमिका होगी। साथी बाजार में माडर्न रिटेल आउटलेट, फूड कोर्ट, एंटरटेनमेंट जोन, एग्रीमाल, कृषि सहायता केंद्र, माइक्रो फाइनेंस, इंश्योरेंस सेंटर, ट्रेनिंग सेंटर, दराज बाजार, ब्यूटीपार्लर, टेली मेडिसिन सेंटर, डेयरी फेडरेशन, प्याज संग्रहण यूनिट, कोल्ड स्टोरेज मिनी थियेटर, स्थानीय उद्यम तथा अन्य उद्यम भी खोले जाएंगे।