कुल्हाड़ी से वार कर छोटे भाई की हत्या: बेटे के साथ मिलकर किया हमला; खेत में मेढ़ काटने को लेकर हुआ विवाद…

Last Updated on 5 months by City Hot News | Published: June 20, 2024

बिलासपुर// छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में खेत में मेढ़ काटने को लेकर हुए विवाद के चलते बड़े भाई ने छोटे भाई की हत्या कर दी। इस वारदात में आरोपी के बेटे ने भी साथ दिया। छोटा भाई अपने हिस्से की खेत में धान की बोआई करने से पहले गुरुवार की सुबह सफाई करने पहुंचा था। इसी दौरान विवाद के बाद पिता-पुत्र ने मिलकर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया।

मामला सीपत थाना इलाके का है। बताया जा रहा है कि रांक गांव निवासी निवासी नवल किशोर और उसके छोटे भाई मनोहर अंगारे के बीच पिछले कुछ महीनों से जमीन को लेकर विवाद चल रहा था। दोनों का खेत भी जुड़ा है। दो दिन से हुई बारिश की वजह से गुरुवार की सुबह मनोहर अपनी खेत की सफाई करने गया था।

इस दौरान वह मेढ़ के नीचे के हिस्से की मिट्‌टी को फावड़े से ऊपर खींच रहा था, इसे देखकर बड़े भाई नवल किशोर और उसके बेटे रामेश्वर ने उसे मना किया। इसी बात को लेकर उनके बीच विवाद शुरू हो गया। इस दौरान नवल और उसके बेटे ने मिलकर कुल्हाड़ी-फावड़ा से उसके ऊपर हमला कर दिया।

हमले के बाद घटनास्थल पहुंचे परिजन।

हमले के बाद घटनास्थल पहुंचे परिजन।

अस्पताल में इलाज के दौरान तोड़ा दम
इस हमले में मनोहर खून से लथपथ होकर गंभीर रूप से घायल हो गया। इस घटना की जानकारी मिलते ही परिजन मौके पर पहुंच गए। उन्होंने किसी तरह रामेश्वर को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

पुलिस बोली-आरोपी पिता-पुत्र गिरफ्तार
सीपत थाना प्रभारी कृष्णचंद सिदार ने बताया कि गुरुवार की सुबह दो भाइयों के बीच विवाद की खबर मिली थी। हमलावरों पर हत्या के प्रयास का केस दर्ज किया गया था। जानकारी मिली है कि घायल की मौत हो गई है, जिसके बाद अब शव का पंचनामा और पोस्टमॉर्टम के बाद हत्या का केस दर्ज किया गया है। दोनों आरोपियों को गिरफ्तार भी कर लिया गया है।