छत्तीसगढ़ में सड़क हादसे में 3 दोस्तों की मौत: ओडिशा से रायगढ़ लौट रहे थे बाइक सवार, रोड किनारे जंगल में मिली लाश…

रायगढ़// छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में बाइक सवार 3 दोस्तों की सड़क हादसे में मौत हो गई। बताया जा रहा है कि तेज रफ्तार में होने के कारण बाइक अनियंत्रित होकर सड़क से बाहर हो गई। तीनों युवकों की गिरने से मौके पर ही जान चली गई। रोड किनारे जंगल में तीनों की लाश मिली है। घटना चक्रधर नगर थाना क्षेत्र की है।

छत्तीसगढ़ में सड़क हादसे में 3 दोस्तों की मौत
मिली जानकारी के मुताबिक तीनों युवक 20 से 25 साल के हैं। बीती रात ओडिशा के कनकतुरा से महपल्ली लौट रहे थे। इसी बीच देर रात बाइक सवार सकरभोगा रोड पर अनियंत्रित होकर सड़क के बाहर गिर गए। सुबह इसकी जानकारी ग्रामीणों को लगी तो चक्रधर नगर पुलिस को सूचना दी।
सारंगढ़ और लैलूंगा के रहने वाले थे युवक
बताया जा रहा है कि इसमें 2 युवक सारंगढ़ और एक लैलूंगा का रहने वाला था। इनके नाम उमेश, संजय पटेल और टिकेंद्र है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक युवक महापल्ली स्थित इंड सेनर्जी लिमिटेड फैक्ट्री के कैंटीन कर्मचारी थे।

रायगढ़ में बाइक के पास जंगल में मिली तीनों युवकों की लाश
सुबह एंबुलेंस से शव लेकर पहुंची पुलिस
चक्रधर नगर थाना में पदस्थ एसआई जीएल साहू ने बताया कि रात की घटना है। अनियंत्रित होकर बाइक पेड़ से टकराई होगी। सुबह मामले की जानकारी मिलने के बाद एंबुलेंस से तीनों शव को जिला अस्पताल लाया गया है। जहां पोस्टमॉर्टम के लिए मर्च्यूरी रूम में रखा गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

अनियंत्रित होकर बाइक पेड़ से टकराने से मौत की आशंका जताई जा रही है।