छात्रा से बिलासपुर में रेप: फेसबुक पर दोस्त कर शादी का वादा, ब्लैकमेल कर वसूले पैसे, आरोपी गिरफ्तार…

बिलासपुर// छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में दुर्ग की एक छात्रा से दोस्ती कर पंडिरया के युवक ने रेप किया है। उसे बदनाम करने की धमकी दी और ब्लैकमेल कर पैसे भी वसूल लिए। पीड़ित छात्रा की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। मामला सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र का है।

पुलिस के अनुसार, दुर्ग निवासी 21 वर्षीय युवती कोतवाली क्षेत्र में रहकर प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रही है। फेसबुक के माध्यम से उसकी पहचान पंडरिया क्षेत्र के किशुनगढ़ निवासी रितेश चंद्राकर से हुई थी। उनकी जान-पहचान दोस्ती में बदल गई। फिर दोनों एक-दूसरे को प्यार करने लगे।

आरोपी युवक ने युवती से किया दुष्कर्म, फिर करने लगा ब्लैकमेल।

आरोपी युवक ने युवती से किया दुष्कर्म, फिर करने लगा ब्लैकमेल।

शादी का वादा कर किया दुष्कर्म

इस दौरान युवक ने उसके साथ शादी करने का वादा किया। युवक उससे मिलने बिलासपुर पहुंच गया। तब युवक ने बताया था कि वह रायपुर में एम्स हॉस्पिटल में काम करता है। इस दौरान उसने युवती के साथ दुष्कर्म किया। इसके साथ ही जरूरी काम का बहाना बनाकर उससे छह हजार रुपए मांगे। युवती ने उसे पैसे दे दिए।

बदनाम करने की धमकी देकर वसूले पैसे

युवती ने बताया कि, युवक ने बदनाम करने की धमकी दी और उससे पैसों की डिमांड करना शुरू कर दिया। बदमानी के डर कर युवती ने उसे किश्तों 93 हजार रुपए दिए। लेकिन, इसके बाद भी वह उससे पैसों की मांग करता रहा। जिससे परेशान होकर उसने मामले की शिकायत कोतवाली थाने में की है। उसकी रिपोर्ट पर पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपी रितेश चंद्राकर को गिरफ्तार कर लिया है।

युवती सिटी कोतवाली क्षेत्र में रहकर कोचिंग करती है।

युवती सिटी कोतवाली क्षेत्र में रहकर कोचिंग करती है।

पुलिस का दावा- कई लड़कियों को बनाया निशाना

पुलिस का दावा है कि आरोपी युवक ने इस तरह से कई लड़कियों को अपना शिकार बनाया है। उससे पूछताछ के बाद ब्लैकमेलिंग की शिकार दूसरी लड़कियों की भी जानकारी जुटाई जा रही है। बताया जा रहा है कि वह लड़कियों को सोशल मीडिया के माध्यम से फंसाता था।

प्यार और शादी करने का झांसा देकर बदनाम करने की धमकी देकर पैसे वसूलता था। पुलिस उसके मोबाइल की जांच कर पीड़ित युवतियों की जानकारी जुटा रही है।