खेलो इंडिया स्टेट सेंटर ऑफ एक्सीलेंस एवं राज्य शासन द्वारा संचालित अकादमियों में प्रवेश हेतु चयन ट्रायल आयोजित
Last Updated on 6 months by City Hot News | Published: May 29, 2024
उत्कृष्ट खिलाड़ी 31 मई तक कर सकते हैं आवेदन
कोरबा / संचालनालय खेल एवं युवा कल्याण विभाग के निर्देशन में खेलो इंडिया स्टेट सेंटर ऑफ एक्सीलेंस एवं राज्य शासन द्वारा संचालित अकादमियों में प्रवेश हेतु चयन ट्रायल का आयोजन किया गया है। जिसके अंतर्गत तीरंदाजी एवं हॉकी खेल के लिये चयन ट्रायल 05 एवं 06 जून 2024 को तथा एथलेटिक एवं कबड्डी खेल हेतु 07 एवं 08 जून 2024 को बिलासपुर के खेल अकादमी स्व. श्री बी.आर.यादव राज्य खेल प्रशिक्षण केन्द्र बहतराई में आयोजित किया जाएगा। उक्त चयन ट्रायल में 13 से 17 वर्ष आयु वर्ग के बालक/बालिकाओं का चयन किया जाएगा। निर्देशानुसार उपरोक्त खेलों हेतुु जिले से प्रत्येक खेल के 04-04 बालक/बालिका उत्कृष्ट खिलाड़ियों को चयन ट्रायल में सम्मिलित किया जाएगा।
इसी तरह रायपुर जिले में एनएमडीसी लिमिटेड के सहयोग से संचालित विभागीय आवासीय तीरंदाजी खेल अकादमी में प्रशिक्षणरत खिलाड़ियों का प्रवेश/नवीनीकरण एवं नवीन प्रवेश हेतु 13 से 17 वर्ष आयु वर्ग के बालक/बालिका राज्य स्तरीय तीरंदाजी चयन ट्रायल का आयोजन 03 एवं 04 जून 2024 को प्रातः 7 बजे से किया जाएगा, जिसमें जिले से अधिकतम 5-5 बालक-बालिकाओं को सम्मिलित किया जाएगा। चयन ट्रायल में सम्मिलित होने हेतु उपरोक्त खेलों के बालक/बालिका उत्कृष्ट खिलाड़ी अपना आवेदन, पूर्ण पता, संपर्क नम्बर सहित कार्यालय जिला खेल एवं युवा कल्याण कोरबा में 31 मई 2024 तक संपर्क कर सकते हैं। जिससे उक्त खिलाड़ियों की जानकारी राज्य खेल प्रशिक्षण केन्द्र, बहतराई, बिलासपुर एवं रायपुर भेजा जा सके।