तंत्र-मंत्र से पैसे बढ़ाने का झांसा, 8.51 लाख की ठगी: 4 आरोपियों ने शिक्षक को नशीला पदार्थ खिलाकर किया था फ्रॉड, नकली नोट जब्त…

Last Updated on 6 months by City Hot News | Published: May 16, 2024

सरगुजा// अंबिकापुर जिले में शिक्षक को तंत्र-मंत्र से 8.51 लाख रुपए को एक करोड़ बनाने का झांसा देकर ठगी करने वाले 4 आरोपियों को रायपुर और रायगढ़ से गिरफ्तार किया गया है। शिक्षक को नशीला पदार्थ खिलाकर आरोपियों ने 8.51 रुपए की ठगी कर ली थी। उनके पास से करीब 22.50 लाख का जाली नोट भी बरामद किया गया है।

जानकारी के मुताबिक, मणिपुर थाना क्षेत्र के ग्राम बरढोढ़ी, सरनापारा निवासी शिक्षक जगसाय राजवाड़े ने 2 मई 2024 को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि, खुद को नागपुर, महाराष्ट्र निवासी बताने वाले अज्ञात व्यक्ति से कुछ समय पहले बात हो रही थी। 29 अप्रैल को वो जगसाय राजवाड़े के घर आकर मिला और हर्बल प्रोडक्ट से संबंधित काम बताकर चला गया।

30 अप्रैल को वह एक अन्य साथी के साथ पहुंचा। उसे प्रसाद के नाम पर मीठा खाने को दिया। मीठा खाकर जगसाय बेहोश हो गया, तो उसके घर के पेटी से दोनों ने 8.51 लाख रुपए नगदी निकालकर फरार हो गए। रिपोर्ट पर पुलिस ने धारा 328 का अपराध दर्ज किया।

आरोपियों द्वारा छापे गए नकली नोट भी हुए जब्त।

आरोपियों द्वारा छापे गए नकली नोट भी हुए जब्त।

सीसीटीवी फुटेज से मिला स्विफ्ट कार का नंबर

एएसपी अमोलक सिंह ने बताया कि, पुलिस ने मामले की जांच में घटनास्थल का निरीक्षण कर मुख्यमार्ग में लगे कई सीसीटीवी खंगाले। जिसमें आरोपियों की स्विफ्ट कार का नंबर मिला। सरगुजा पुलिस टीम ने रायपुर पहुंचकर घटना में इस्तेमाल वाहन के चालक से पूछताछ की। पुलिस ने शीत कुमार सोनवानी (31) निवासी भीमनगर रायपुर से पूछताछ की, तो मामले का खुलासा हो गया।

चार आरोपियों ने की थी ठगी

शीत कुमार से पूछताछ में उसने अन्य आरोपियों सुकदेव साहू (35) निवासी बरमकेला, सारंगढ़ बिलाईगढ, गिरधारी साहू (32) निवासी ऊरला, रायपुर अभय उर्फ़ अंशु झा (36) निवासी ओडिशा, वर्तमान निवास शंकरनगर रायपुर के साथ मिलकर ठगी करना स्वीकार किया। पुलिस ने स्विफ्ट कार क्रमांक सीजी-04 एनएक्स 8451 को जब्त कर अन्य आरोपियों को धर दबोचा। आरोपी पकड़े जाने के डर से किसी होटल में नहीं रूके थे।

आरोपियों के पास जब्त हुआ नकली नोट

पुलिस ने आरोपियों के पास से नगदी 1.95 लाख रुपए 11 नग मोबाइल सहित 500 का दोनों तरफ प्रिंट नोट 2100 नग और एक तरफ प्रिंट जाली नोट 2500 नग कुल मूल्य 12.50 लाख रुपए जब्त किया गया। उनके पास नोट गिनने का मशीन, कलर प्रिंटर, स्कैनर, सोने का नकली बिस्कीट जैसा 80 टुकड़ा सहित तंत्र-मंत्र का सामान भी जब्त किया गया।

तंत्र-मंत्र के बहाने करते थे ठगी

आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि, वे किसी भी अज्ञात व्यक्ति को फोन कर तंत्र-मंत्र की विधि से 8 लाख 51 हजार रुपए को 1 करोड़ रुपए में बढ़ा देने का झांसा देते थे। उन्होंने जगसाय राजवाड़े को भी नोट बढ़ाने का झांसा दिया था। ठगी के लिए यहां तीन आरोपी पहुंचे थे। एक आरोपी रायपुर से उन्हें ठगी के लिए को-आर्डिनेट कर रहा था।

चारों आरोपियों को कोर्ट से भेजा गया जेल

इस मामले में पुलिस ने चारों आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई कर उन्हें कोर्ट में पेश किया। सभी को कोर्ट से जेल भेज दिया गया है। आरोपियों द्वारा अन्य लोगों से ठगी को लेकर भी प्रदेश के अन्य थानों को सूचना दी गई है।