बाइक सवार तीन लोग सड़क हादसे का हुए शिकार: पहले कार ने मारा टक्कर फिर ट्रक ने रौंदा, एक की मौत; बाल-बाल बची मासूम बच्ची…

Last Updated on 6 months by City Hot News | Published: May 13, 2024

कोरबा// कोरबा जिले में सोमवार को सड़क हादसे में तेज रफ्तार ट्रक के रौंदने से बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई। वहीं दूसरा युवक घायल हो गया, जबकि एक बच्ची को भी चोट लगी है। पुलिस फरार हुए वाहन चालकों की तलाश कर रही है। जांच के लिए आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं। यह हादसा कटघोरा थाना क्षेत्र का है।

मृतक क नाम घनाराम राव (35 साल) है, जो एनटीपीसी का निवासी था। बताया जा रहा है कि तीनों बाइक पर सवार होकर कटघोरा की तरफ जा रहे थे। इसी दौरान जेन्जरा के पास पहले कार ने टक्कर मारी। लेकिन पीछे से आ रहे ट्रक ने रौंद दिया। इससे घनाराम की मौत हो गई। घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी की स्थिति बन गई और राहगीरों ने पुलिस को हादसे की सूचना दी।

बाल-बाल बची मासूम बच्ची

प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो बाइक सवार कटघोरा की तरफ जा रहे थे। पीछे से तेज रफ़्तार कार ने पहले बाइक चला रहे युवक को अपनी चपेट में ले लिया। जिससे बाइक सवार सड़क पर गिर गया और 6 साल की मासूम बच्ची दूर जा गिरी। वहीं पीछे बैठा युवक भी गिर पड़ा। इस दौरान पीछे से आ रहे ट्रक ने बाइक चालक को रौंद दिया, जिससे उसकी घटना स्थल पर मौत हो गई।

वाहन चालक फरार, पुलिस तलाश में जुटी

कटघोरा थाना पुलिस ने बताया कि घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और घटनाक्रम की जानकारी ली। हादसे के बाद शव का पंचनामा कार्रवाई करते हुए फरार हुए कार और ट्रक चालक की तलाश की जा रही है। वहीं आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं।