छत्तीसगढ़ में बे-मौसम बारिश और आंधी-तूफान: GPM में कई जगहों पर घरों के टूटे छप्पर और उखड़ी शीटें, किसानों को भी नुकसान…
Last Updated on 6 months by City Hot News | Published: May 12, 2024
गौरेला-पेंड्रा-मरवाही// छत्तीसगढ़ के गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले में पिछले चार दिन से तेज आंधी तूफान के साथ हो रही बे-मौसम बारिश से लोगों को गर्मी से राहत तो जरूर मिली है, आम जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। तेज आंधी तूफान के कारण लोगों के घरों में लगे सीट और टीन उड़ गए हैं, जिससे घर में मौजूद परिवार के सदस्य लोगों को चोट भी आई है।
छत्तीसगढ़ में बे-मौसम बारिश और आंधी-तूफान
वहीं इस बे-मौसम बारिश से कुम्हार के कच्चे ईंट और किसानों की आम, तेंदू, चार, बागवानी की फसलों को बड़ा नुकसान हुआ है।
शाम के समय रोजाना तेज आंधी तूफान
पिछले कई दिनों से गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले में शाम के समय तेज आंधी तूफान के साथ बारिश होती चल आ रही है। लगातार नुकसान को लेकर लोग काफी मायूस नजर आ रहे हैं। प्रशासन से उचित मुआवजा राशि देने की भी मांग कर रहे हैं।
आकाशीय बिजली की चपेट में आने से मवेशियों की मौत
बता दें कि बीते दिनों हुई तेज बारिश और आंधी तूफान के कारण पेड़ पौधे टूट कर सड़कों में गिरने से आवागमन भी बाधित हुई थी। वहीं पेड़ की डाल टूटकर खड़ी वाहनों में गिरी, जिससे वहां में सवार लोग बाल बाल बचे थे। साथ ही आकाशीय बिजली की चपेट में आने से मवेशियों की मौत भी हुई थी।
घरों से सीट टूटकर गिरे।
सैलानियों ने जमकर मौसम का लुफ्त उठाया
गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले सहित आसपास इलाके में लगातार तेज आंधी तूफान और बारिश का कहर जारी है। करीब 8 डिग्री तापमान में गिरावट के बाद अधिकतम तापमान 35 डिग्री दर्ज की गई है, जिसका अमरकंटक, राजमेंरगढ़, धरमपानी पहुंचे सैलानियों ने जमकर मौसम का लुफ्त उठाया है।
गौरेला-पेंड्रा-मरवाही में सीट टूटे।
गरज चमक के साथ बे-मौसम बारिश का दौर
वहीं मौसम विभाग के अनुसार आगामी कुछ दिनों तक इसी तरह गरज चमक, तेज आंधी-तूफान के साथ बे-मौसम बारिश का दौर जारी रहेगा, जिससे सावधान रहने की चेतावनी दी गई है।