आवास योजना के अपात्र हितग्राहियों की आवास स्वीकृति अस्थायी रूप से होगी निरस्त
Last Updated on 11 months by City Hot News | Published: January 3, 2024
- 05 जनवरी को दावा आपत्ति कर सकते है प्रस्तुत
कोरबा (CITY HOT NEWS)/// प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) अतर्गत विभिन्न कारणों से अपात्र हितग्राहियों का स्वीकृति अस्थायी रूप से निरस्त किया जाना है। इस हेतु 05 जनवरी 2024 को दावा आपत्ति प्रस्तुत कर सकते है। प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के अंतर्गत जिले में 2016-17 से 2022-23 तक 64,837 हितग्राहियों को आवास की स्वीकृति प्रदान की जा चुकी है, जिसमें से 50378 हितग्राहियों ने आवास का निर्माण पूर्ण कर लिया है। उक्त स्वीकृत आवास के हितग्राहियों में से विभिन्न कारणों (सरकारी नौकरी, मृत नॉमिनी नही, स्थायी पलायन) अस्थायी पलायन एवं हितग्राही की मृत्यु नॉमिनी पलायन, अन्य ऐसे हितग्राहियों की स्वीकृति अस्थायी रूप से निरस्त किया जाना है। उक्त के संबंध में हितग्राही दावा आपत्ति 05 जनवरी 2024 को सुबह 10 बजे आवास शाखा जिला पंचायत कोरबा में उपस्थिति होकर प्रस्तुत कर सकते हैं।