अश्लील वीडियो-फोटो अपलोड किया, पांच पर FIR: MCB जिले में मनेंद्रगढ़ में चार एवं पोड़ी थाने में एक अपराध दर्ज…
Last Updated on 6 months by City Hot News | Published: May 11, 2024
मनेंद्रगढ़// मनेंद्रगढ़-भरतपुर-चिरमिरी जिले में अश्लील वीडियो,फोटो मोबाइल फोन के माध्यम से सोशल मीडिया एवं वेबसाइट पर अपलोड करने के पांच मामलों में एफआइआर दर्ज किया गया है। इनमें चार एफआईआर मनेंद्रगढ़ एवं एक एफआईआर पोड़ी थाने में दर्ज किया गया है। पुलिस मोबाइल फोन के आईपी एड्रेस के आधार पर आरोपियों की पड़ताल कर रही है।
जानकारी के मुताबिक, भारत सरकार गृह मंत्रालय नई दिल्ली की एनसीआर ब्रांच द्वारा महिला एवं नाबालिगों के अश्लील फोटो,वीडियो को सोशल मिडिया, वेबसाइट पर अपलोड होने की जानकारी एमसीबी पुलिस को भेजी गई थी। पुलिस को मिली सायबर टीप लाईन के आधार पर सायबर सेल एमसीबी से आरोपियों के जिस आईडी से अश्लील फोटो,वीडियो अपलोड किए गए थे, उनके आईडी के आईपी एड्रेस की जानकारी ली गई।
आईपी एड्रेस के माध्यम से मोबाईल नंबर ज्ञात कर धारक की जानकारी लेकर उसका लोकेशन लेकर संबंधित थाने में एफआईआर दर्ज किया गया है।
थाने में एक साथ चार एफआईआर
मनेंद्रगढ़ थाने में एक साथ पुलिस ने चार एफआईआर दर्ज किया है। सभी में धारा 67 (ए) आईएनएफ की धारा लगाई गई है। वहीं पोड़ी थाने में एक एफआईआर दर्ज की गई है। इसमें धारा 67 (ए) आईएनएफ के साथ 15 चाइल्ड एक्ट लगाई गई है। पुलिस द्वारा मोबाइल फोन धारकों पर जल्द कार्रवाई की जाएगी।
एनसीआर द्वारा की जाती है निगरानी
देशभर में अश्लील वीडियो एवं फोटो आदि सोशल साइट एवं वेबसाइट में अपलोड करने की निगरानी एनसीआर ब्रांच नई दिल्ली द्वारा की जाती है। ऐसे मामलों की सूचना संबंधित जिलों को भेजी जाती थी। इन जानकारी के आधार पर पुलिस एफआईआर दर्ज कर रही है।