व्यापारी के घर GST की रेड: फर्म में दस्तावेजों की जांच कर वापस लौटी, उड़नदस्ता टीम के हाथ कुछ नहीं लगा…
Last Updated on 7 months by City Hot News | Published: April 26, 2024
गौरेला-पेंड्रा-मरवाही// गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले में जीएसटी के उड़नदस्ता टीम पहुंची और गौरेला के एक व्यापारी के यहां जांच पड़ताल की। GST के उड़नदस्ता की टीम ने लोहा और सीमेंट के व्यापारी के घर और प्रतिष्ठान में जांच पड़ताल की है, हालांकि जीएसटी की टीम को कुछ खास हासिल नहीं हुआ। इसके पीछे सूचना का लीक हो जाना माना जा रहा है।
बताया जा रहा है कि जीएसटी की टीम ने स्थानीय पुलिस से रेड की कार्रवाई के लिए सुरक्षा व्यवस्था मांगी थी। इसके बाद व्यापारी के घर में दस्तावेजों की आवश्यक जांच-पड़ताल कर फिलहाल वापस चली गई है। जीएसटी की कार्रवाई में क्या कुछ हुआ इसकी जानकारी टीम के द्वारा स्थानीय पुलिस को भी नहीं दी गई है।
सिर्फ सुरक्षा व्यवस्था की मांग की गई थी- एएसपी
गौरेला के एडिशनल एसपी ओम चंदेल ने बतलाया कि उनसे सिर्फ सुरक्षा व्यवस्था की मांग की गई थी। क्या कार्रवाई हुई है इसकी जानकारी नहीं दी गई है। वहीं शहर में जीएसटी के टीम के घूमने की जानकारी मिलने पर कई व्यापारियों में हड़कंप मच गया। बताया यह भी जा रहा है कि 3 दिन पहले भी केंद्रीय जीएसटी की टीम यहां पहुंची हुई थी।