‘मैं जीना नहीं चाहता, मेरी बॉडी को घर भिजवा दीजिएगा’:MP के युवक ने जगदलपुर के होटल में लगाई फांसी, सुसाइड नोट भी बरामद

Last Updated on 7 months by City Hot News | Published: April 24, 2024

जगदलपुर// मध्यप्रदेश के बालाघाट निवासी एक युवक ने जगदलपुर के निजी होटल में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। उसके पास से एक सुसाइड नोट भी मिला है। जिसमें लिखा है कि मैं अब जीना नहीं चाहता, मर रहा हूं। मेरी बॉडी को मेरे घर भिजवा दीजिएगा।

जानकारी के मुताबिक, 21 अप्रैल को राजेश गहगहे (34) घूमने के लिए बस्तर आया था। जगदलपुर बस स्टैंड के सामने स्थित एक होटल में रुका था। एक दिन कमरे से बाहर निकला। अगले दिन से होटल के कर्मचारियों ने उसे न तो बाहर आते देखा और न ही उनसे संपर्क किया। बुधवार सुबह जब होटल के कर्मचारी रूम में पहुंचे, तो अंदर से दरवाजा बंद था।

इसी होटल में युवक ने फांसी लगाई है।

इसी होटल में युवक ने फांसी लगाई है।

बदबू आई तो पुलिस को हुई खबर

बदबू आ रही थी, तब उन्हें शक हुआ। इस मामले की जानकारी फौरन पुलिस को दी गई। बोधघाट थाना के जवान मौके पर पहुंचे। पुलिस ने दरवाजा तोड़ा तो देखा युवक पंखे से झूल रहा था। गमछा का फंदा बनाया था। बिस्तर के ऊपर टेबल रखा और पंखा से गमछा को बांधकर झूल गया था। पुलिस ने युवक का शव नीचे उतारकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा।

सुसाइड नोट भी हुआ बरामद

युवक के पास से एक सुसाइड नोट भी मिला है। जिसमें लिखा है कि मैं जीना नहीं चाहता। मुझे मरना है। मरने के बाद मेरी बॉडी को मेरे घर पहुंचवा दीजिएगा। थाना प्रभारी लीलाधर राठौर ने बताया कि, मामले की जांच की जा रही है। बॉडी को पीएम के लिए मेकाज भेजा गया है।