लोकसभा निर्वाचन 2024:: निगम के बालको जोन के मतदाताओं ने लिया अनिवार्य मतदान का संकल्प..
Last Updated on 7 months by City Hot News | Published: April 15, 2024
- (निकाली गई मतदाता जागरूकता रैली, अपर आयुक्त ने दिलाई मतदाताओं को मतदाता शपथ)
कोरबा ।। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी के मार्गदर्शन में चलाए जा रहे मतदाता जागरूकता अभियान के तहत आज नगर पालिक निगम केरबा द्वारा बालको जोनांतर्गत मतदाता जागरूकता रैली का आयोजन कर मतदाताओं को उनके मताधिकार का अनिवार्य रूप से उपयोग करने की दिशा में जागरूक किया गया। निगम के अपर आयुक्त श्री विनय मिश्रा ने मतदाताओं को मतदाता शपथ ग्रहण कराई तथा अपील की कि वे अनिवार्य रूप से अपने मताधिकार का उपयोग करें तथा अन्य मतदाताओं को इस हेतु जागरूक करें।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अजीत वसंत के मार्गदर्शन में लोकसभा निर्वाचन 2024 के मद्देनजर मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है तथा महिला, पुरूष, युवा, बुजुर्ग सहित छात्र-छात्राओं को मतदान के प्रति जागरूक करने हेतु नाटक, रैली, नारा लेखन निबंध, भाषण, पोस्टर तथा अन्य प्रतियोगिताओं के माध्यम से मतदाताओं को जागरूक किया जा रहा है। इसी कड़ी में आज जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री संबित मिश्रा एवं निगम आयुक्त सुश्री प्रतिष्ठा ममगाई के दिशा निर्देशन में नगर पालिक निगम केरबा के बालको जोनांतर्गत मतदाता रैली का आयोजन किया गया, विभिन्न बस्तियों व रहवासी क्षेत्रों से रैली निकालकर मिनीमाता स्कूल के समीप रैली का समापन हुआ, जहॉं पर निगम के अपर आयुक्त श्री विनय मिश्रा ने उपस्थित मतदाताओं को अपने मताधिकार का अनिवार्य रूप से उपयोग करने का संकल्प दिलाया तथा मतदाता शपथ ग्रहण कराई। उपस्थित लोगों ने शपथ लेते हुए कहा कि हम भारत के नागरिक लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए यह शपथ लेते हैं कि हम अपने देश की लोकतांत्रिक परम्पराओं की मर्यादा को बनाए रखेंगे तथा स्वतंत्र निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए, निर्भीक होकर धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इस मौके पर निगम के उपायुक्त बी.पी.त्रिवेदी, जोन कमिश्नर एन.के.नाथ, जनसंपर्क अधिकारी रावेन्द्र सिंह, सहायक अभियंता एम.एल.बरेठ, राजस्व अधिकारी के.एस.क्षत्री सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे। इस दौरान उपस्थित विद्यालय के शिक्षक शिक्षिकाओं, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं, स्वच्छता दीदियों तथा उपस्थित नागरिकों से अपर आयुक्त श्री मिश्रा ने अपील करते हुए कहा कि वे अपने-अपने क्षेत्रों तथा आसपास के मतदाताओं को उनके मताधिकार का उपयोग करने तथा मतदान के दिन अनिवार्य रूप से मतदान करने हेतु जागरूक करें।
दर्री जोन में मानव श्रृंखला के द्वारा जागरूकता
इसी प्रकार नगर पालिक निगम कोरबा के दर्री जोनांतर्गत भी मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया। इस दौरान सड़क पर मानव श्रृंखला बनाकर वहॉं से गुजरने वाले लोगों व आम मतदाताओं से अपने मताधिकार का उपयोग करने की अपील की गई। इस दौरान जोन के सभी अधिकारी कर्मचारी तथा काफी संख्या में मतदाताओं ने मानव श्रृंखला बनाकर अनिवार्य मतदान का संदेश दिया।