जीजा-साली ने नाबालिग लड़के को जमकर पीटा: मामूली सवाल पर भड़की युवती, जीजा को बुलाकर किया हमला; मामला दर्ज…

दुर्ग// भिलाई में दूध लेने गई युवती ने अपने जीजा के साथ मिलकर एक नाबालिग लड़के की जमकर पिटाई कर दी। नाबालिग ने सिर्फ इतना पूछा था कि वो दूध लेने के लिए इस समय कैसे आ गई। इसी सवाल पर युवती भड़क गई और अपने जीजा को बुला लिया। मामला खुर्सीपार थाना इलाके के शिव शंकर नगर का है।

जानकारी के मुताबिक, जोन- 3 खुर्सीपार निवासी नाबालिग लड़का (17) छठ तालाब के पास स्थित भैंस खटाल में काम करता है। यहां गुरुवार शाम को युवती रूबी यादव दूध लाने के लिए गई थी। लड़के ने युवती से पूछ लिया कि आप दूध लेने सुबह आते हो, आज शाम को कैसे आ गए। बस इतना सुनते ही युवती को गुस्सा आ गया। वो लड़के से गालीगलौज करने लगी और जान से मारने की धमकी दी। इस बीच उसका जीजा भी मौके पर आ गया।

दोनों जीजा-साली ने मिलकर लड़के की खूब पिटाई की और लोटा फेंककर भी मार दिया। हमले में नाबालिग घायल हो गया। वो खटाल संचालक विनोद मौर्य के साथ खुर्सीपार थाने पहुंचा और मामला दर्ज कराया। नाबालिग की रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपी जीजा-साली के खिलाफ धारा 294, 323 और 506बी के तहत केस दर्ज कर लिया है।