भालू के हमले में बुजुर्ग महिला की मौत: कटघोरा वनमंडल में महुआ बीनते वक्त अचानक किया हमला; ग्रामीणों ने मौके पर पहुंचकर खदेड़ा…
Last Updated on 8 months by City Hot News | Published: April 10, 2024
कोरबा// कोरबा जिले के कटघोरा वनमंडल में भालू के हमले में एक बुजुर्ग महिला की जान चली गई। पसान के उप स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। महिला के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवा दिया गया है। मामला गोलबहरा गांव का है।
जानकारी के मुताबिक, गोलबहरा गांव की रहने वाली 70 वर्षीय मंगली बाई बुधवार सुबह 6 बजे महुआ बीनने जंगल में गई हुई थी, तभी भालू ने उस पर हमला कर दिया। भालू के हमले में मंगली बाई गंभीर रूप से घायल हो गई। उसकी चीख सुनकर वहां महुआ बीनने गए बाकी ग्रामीण दौड़े आए।
पसान के उप स्वास्थ्य केंद्र परिसर में जमा गांववाले।
भालू को गांववालों ने मौके से खदेड़ा
गांववालों ने लाठी-डंडों और पत्थरों से भालू को खदेड़ा और घटना की जानकारी डायल 112 को दी। सूचना मिलने पर तत्काल डायल 112 की टीम मौके पर पहुंची और लहूलुहान हालत में घायल बुजुर्ग को लेकर पसान के उप स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे। यहां इलाज के दौरान बुजुर्ग महिला ने दम तोड़ दिया। घटना की सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और मृतक के परिजनों का बयान दर्ज किया।