पान वाले ने अतिक्रमण दस्ते पर छोड़ा कुत्ता: कार्रवाई करने पहुंची थी टीम; देर रात तक दुकान खुली रहने की थी शिकायत…

Last Updated on 8 months by City Hot News | Published: April 5, 2024

बिलासपुर// छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में पान वाले ने कार्रवाई करने पहुंचे नगर निगम के अतिक्रमण दस्ते पर कुत्ता छोड़ दिया। इस दौरान कुत्ते ने अतिक्रमण प्रभारी प्रमिल शर्मा पर हमला कर दिया। हालांकि, इसके बाद भी निगम की टीम ने दुकान को सील कर दिया है। दरअसल, पान दुकान देर रात तक दुकान खुली रहती थी, जिससे यहां असामाजिक तत्वों का जमावड़ा लगा रहता था।

तारबाहर थाना क्षेत्र के श्रीकांत वर्मा मार्ग चौक पर मैग्नेटो माल के सामने साईं पान सेंटर नाम से दुकान है, इसे नरेंद्र ठाकुर चलाता है। वह रोज देर रात तक दुकान खोल कर रखता था, जिस वजह से देर रात तक वहां असामाजिक तत्वों की भीड़ लगी रहती थी। पुलिस भी कई बार कार्रवाई कर चुकी है, लेकिन इसके बाद भी वो समय पर दुकान बंद नहीं करता था।

अतिक्रमण विभाग की टीम ने पान दुकान को सील कर दिया है।

अतिक्रमण विभाग की टीम ने पान दुकान को सील कर दिया है।

पुलिस ने नगर निगम को लिखी चिट्‌ठी
दुकान संचालकों की हरकतों से परेशान होकर पुलिस ने नगर निगम को चिट्‌ठी लिखी। जिसमें दुकान का लाइसेंस निरस्त कर संचालक पर कार्रवाई करने की बात कही गई। इसके बाद निगम की टीम ने दुकान संचालक को समझाइश के साथ चेतावनी दी थी कि देर रात तक दुकान खुली रही तो उसे सील कर दिया जाएगा। उसे नोटिस भी दिया गया था।

कार्रवाई करने टीम पहुंची तो छोड़ दिया कुत्ता
पान दुकान संचालक नरेंद्र ठाकुर इसके बाद भी नहीं माना, जिसके बाद गुरुवार को नगर निगम का अतिक्रमण दस्ता दुकान को सील करने पहुंचा। इस दौरान उसे दुकान खाली करने की चेतावनी दी गई। इससे गुस्साए नरेंद्र ने प्रभारी प्रमिल शर्मा पर कुत्ता छोड़ दिया। कुत्ते ने उन्हें काटा भी। हालांकि, इसके बाद भी नगर निगम की टीम ने दुकान को सील कर दिया।