3 कार से मिले साढ़े 11 लाख रुपए:सघन चेकिंग अभियान में भारी मात्रा में नगद बरामद; आचार संहिता के उल्लंघन पर कार्रवाई
Last Updated on 8 months by City Hot News | Published: March 23, 2024
रायगढ़// रायगढ़ जिले की पुलिस ने शुक्रवार शाम गाड़ियों की चेकिंग में 3 अलग-अलग गाड़ियों से भारी मात्रा में नगद रकम बरामद की। इन गाड़ियों से 11 लाख 54 हजार 693 रुपए जब्त किए गए हैं। मामला खरसिया थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के मुताबिक, लोकसभा चुनाव के मद्देनजर जिले में आचार संहिता लागू है। कलेक्टर रायगढ़ कार्तिकेया गोयल और पुलिस अधीक्षक दिव्यांग कुमार पटेल के दिशा-निर्देश पर सघन तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। चुनावी प्रलोभन सामग्री और नगद रुपए की आवाजाही रोकने सभी थाना क्षेत्रों में उड़नदस्ता दल जांच अभियान चला रहे हैं।
कार से जब्त किए गए रुपए।
3 कार से जब्त किए गए रुपए
इसी कड़ी में शुक्रवार की शाम थाना प्रभारी खरसिया आकाश श्रीमाल के नेतृत्व में रायगढ़ चौक पर वाहनों की जांच की गई। इस दौरान 3 कार से लाखों रुपए बरामद किए गए। आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन होना पाए जाने पर खरसिया थाना पुलिस ने तीनों गाड़ियों से कुल 11 लाख 54 हजार 693 रुपए नगद जब्त कर लिए हैं।