हावड़ा-मुंबई मेल और शालीमार एक्सप्रेस में चोरी: AC कोच में घुसकर 3 यात्रियों का 5 लाख नगद और गहने समेत 12 लाख का सामान पार…

Last Updated on 9 months by City Hot News | Published: March 5, 2024

बिलासपुर// छत्तीसगढ़ से होकर चलने वाली शालीमार-कुर्ला एक्सप्रेस और हावड़ा-मुंबई मेल के AC कोच में चोरों ने धावा बोल दिया और 3 यात्रियों के सामान को अपना निशाना बना लिया। चोरों ने ट्रॉली बैग और सूटकेस में रखे नगद और गहनों के साथ ही करीब 12 लाख का माल पार कर दिया।

सुबह जब यात्रियों की नींद खुली, तब उन्हें चोरी का पता चला, जिसके बाद कोच में हड़कंप मच गया। यात्रियों ने रायपुर रेलवे स्टेशन पर पहुंचकर घटना की रिपोर्ट जीआरपी थाने में दर्ज कराई। आशंका जताई जा रही है कि चोर रायगढ़ से बिलासपुर के बीच एसी कोच में चढ़े थे।

रांची (झारखंड) के लेख एवेन्यू काके रोड निवासी मधुसूदन अग्रवाल और उनका परिवार 3 मार्च को 18030 शालीमार-कुर्ला एक्सप्रेस में चढ़ा था। सभी ए- 1 कोच के बर्थ नंबर 39, 31, 01, 3, 4, 12 और 6 में राउरकेला से रायपुर रेलवे स्टेशन के लिए यात्रा कर रहे थे।

रायपुर में मधुसूदन अग्रवाल की बेटी रहती है। यहां नेगचार के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए परिवार आ रहा था। ट्रेन सुबह करीब 7.10 बजे बिलासपुर से रवाना हुई, तब उनकी नींद खुली। सामान चेक करने पर उन्हें पता चला कि सीट के नीचे रखा काले रंग का सूटकेस गायब है।

सूटकेस में रखे थे हीरे और सोने के गहने

सूटकेस में कपड़ों के साथ ही सोने की दो चूड़ी, एक हीरे का नेकलेस, हीरे की कान की बालियां और अंगूठी, सोने की एक चेन, कान की बाली, अंगूठी समेत 6 लाख से अधिक के जेवर रखे थे। सूटकेस गायब देखकर उनके होश उड़ गए।

उन्होंने परिवार के लोगों को इस घटना की जानकारी दी। इसके बाद परिजन कोच में एक छोर से दूसरे छोर तक सूटकेस की तलाश करते रहे। इस दौरान कोच में चोरी होने की खबर मिलते ही दूसरे यात्री भी घबरा गए और अपना-अपना सामान चेक करने लगे। बाद में घटना की जानकारी टीटीई को दी गई।

दूसरे यात्री के ट्रॉली बैग में रखा था कैश

इस दौरान झारखंड के सराईकेला के रहने वाले संजय कुमार चौधरी भी एसी कोच में सफर कर रहे थे। उनके साथ भी परिवार के सदस्य थे। वो टाटानगर से रायपुर जा रहे थे। ट्रेन में चोरी होने की खबर मिलते ही उन्होंने अपने ट्रॉली बैग की तलाशी ली, तब सीट के नीचे रखा बैग गायब मिला। उसमें कपड़ों के साथ ही 5 लाख रुपए कैश रखे थे।

रायपुर पहुंचकर दर्ज कराई शिकायत

दोनों ही यात्री रायपुर स्टेशन पहुंचते ही सीधे जीआरपी थाने पहुंचे। यहां उन्होंने एसी कोच में चोरी होने की जानकारी दी। यात्रियों से पूछताछ के बाद जीआरपी ने केस दर्ज कर लिया। इसके साथ ही डायरी बिलासपुर जीआरपी को भेजी गई है। जीआरपी के अनुसार ट्रेन में चोरी की वारदात रायगढ़ और बिलासपुर स्टेशन के बीच हुई है।

हावड़ा-मुंबई ट्रेन में भी हुई चोरी

चोरी की तीसरी वारदात हावड़ा-मुंबई मेल में हुई है। पश्चिम बंगाल के बांकुरा निवासी अरुणगदास अपनी सास का इलाज कराने के लिए मुंबई जा रहे थे। उनका रिजर्वेशन 43, 44 और 45 नंबर बर्थ पर था। उन्होंने ट्रॉली सूटकेस नीचे चेन से बांधकर रखा। सुबह 8 बजे नींद खुली, तो सूटकेस गायब मिला। इसके अंदर 20 हजार रुपए कैश और 30 हजार रुपए का सामान था। उन्होंने भी चोरी की रिपोर्ट जीआरपी थाने में दर्ज कराई है।

जीआरपी और आरपीएफ की गश्त की खुली पोल

एक्सप्रेस ट्रेन के एसी कोच में हुई चोरी की इन वारदातों के बाद जीआरपी और आरपीएफ की पेट्रोलिंग के दावों की पोल खुल गई है। रेलवे प्रशासन दावा करता रहा है कि यात्रियों की सुरक्षा के लिए आरपीएफ की टीम हर समय तैनात रहती है और रात में भी जवान गश्त करते हैं। लेकिन एक साथ हुई चोरी की घटना के बाद उन्हें ट्रेन में संदेही नजर नहीं आए। ऐसे में उनकी गश्त पर सवाल उठ रहे हैं।

हालांकि, इस घटना के बाद जीआरपी के साथ ही आरपीएफ ने जांच के लिए अलग-अलग टीम बनाई है। टीम संदेहियों की जानकारी जुटाकर रायगढ़ से बिलासपुर के बीच रेलवे स्टेशनों में लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच में जुटी है।