नशे में धुत युवक अनियंत्रित होकर बाइक से गिरा:बैग से देशी कट्टा और 4 जिंदा कारतूस मिले, नहीं हुई घायल की पहचान…

जशपुर// जशपुर जिले के पत्थलगांव से बहमा मार्ग पर नशे में धुत बाइक सवार युवक गिरकर घायल हो गया। उसके बैग से अवैध देशी कट्टा और 4 जिंदा कारतूस मिले। पुलिस ने उसे जब्त कर जख्मी युवक को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है।
जानकारी के मुताबिक, पत्थलगांव के बिरिमडेगा और बहमा के बीच बन रहे निर्माणाधीन पुल को युवक नशे के हालात में पार कर रहा था। तभी बाइक अनियंत्रित होकर गिर गई और वो घायल हो गया। युवक के थैले में रखा कट्टा और कारतूस भी गिरा मिला।

नशे की गोलियां भी मिलीं
इसके साथ ही उसके पास नशे की गोलियां समेत अन्य चीजें मिली है। जिसकी पहचान नहीं हो पाई है। राहगीरों ने इसकी सूचना पत्थलगांव पुलिस को दी। घायल को एम्बुलेंस की मदद से इलाज के लिए पत्थलगांव अस्पताल भेजा गया है।
घायल युवक की नहीं हुई पहचान
पत्थलगांव प्रशिक्षु SDOP भानूप्रताप चन्द्राकर ने बताया कि सड़क हादसे में घायल युवक की पहचान नहीं हो पाई है। यह युवक नशे में धुत है। फिलहाल पुलिस मामले में आगे की जांच कर रही है।







