रायपुर रेलवे स्टेशन के होटल में लगी भीषण आग: रात 2 बजे तेज आवाज के साथ हुआ धमाका, बाल-बाल बची लोगों की जान…
Last Updated on 2 years by City Hot News | Published: April 28, 2023
रायपुर।। रायपुर रेलवे स्टेशन के एक होटल में गुरुवार देर रात आग लग गई। होटल ली-रोई में अचानक लगी आग से वहां अफरातफरी मच गई। लोगों को तुरंत वहां से निकाला गया। आग होटल के सामने के हिस्से में लगी और थोड़ी देर बाद ही बड़ी-बड़ी लपटें दिखाई देने लगीं। आग लगने के साथ ही यहां धमाके की भी आवाज आई, जिससे लोग डर गए।
रायपुर रेलवे स्टेशन परिसर में स्थित होटल में लगी आग।
जानकारी के मुताबिक, गुरुवार देर रात करीब 2 बजे के आसपास रेलवे स्टेशन परिसर में मौजूद होटल ली-रोई में अचानक आपकी लपटें उठने लगी। धीरे-धीरे ये आग बढ़ने लगी और होटल के सामने के हिस्से में फैल गई। इस घटना से होटल के अंदर मौजूद लोगों में अफरा-तफरी मच गई। वे बाहर निकलने लगे। तत्काल फायर ब्रिगेड की टीम को मौके पर बुलाया गया। मौके पर पहुंचे दमकलकर्मियों ने आग पर काबू पाया। जिसके कारण कोई जनहानि नहीं हुई।
आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट बताई जा रही है। जीआरपी थाना प्रभारी जीएस राजपूत ने बताया कि आग लगने की सूचना मिलते ही तत्काल मौके पर पहुंचकर फायर ब्रिगेड को सूचना दे दी गई। साथ ही होटल में लगे फायर सिस्टम की मदद से कुछ ही देर में आग पर काबू पा लिया गया। जिस वक्त घटना हुई, उस वक्त काफी संख्या में रेलवे स्टेशन पर यात्री अपनी ट्रेनों का इंतजार कर रहे थे। हालांकि किसी को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है, लेकिन लाखों के नुकसान की आशंका जताई जा रही है।