रेत और मुरूम का धड़ल्ले से अवैध उत्खनन:हाईवा और टैक्टर जब्त, एक लाख का ठोंका जुर्माना, खनिज विभाग ने की कार्रवाई

बिलासपुर// बिलासपुर में रेत के अवैध उत्खनन और परिवहन पर खनिज विभाग की कार्रवाई लगातार जारी है। विभाग ने अवैध रूप से रेत और मुरूम के उत्खनन और परिवहन में लगे 8 वाहनों को जब्त किया है।
जानकारी के मुताबिक, खनिज विभाग को लगातार रेत और मुरूम के अवैध उत्खनन और परिवहन की जानकारी मिल रही थी, जिस पर टीम जांच के लिए पहुंची। छतौना, रतखंडी और दोमुहानी क्षेत्रों में जांच के दौरान अवैध रेत परिवहन के 8 मामलों में कार्रवाई की गई।
इन मामलों में 8 ट्रैक्टर जब्त कर थाना बेलगहना और खनिज जांच नाका लावर में सौंपा गया है। इसके अलावा ग्राम कैमाडीह (सीपत) में अवैध मुरूम उत्खनन कर परिवहन करते हुए एक जेसीबी और 4 ट्रैक्टर जब्त कर सीपत थाने के हवाले किया गया है।
विभाग ने अवैध मुरूम उत्खनन का मामला दर्ज कर 1 लाख 7 हजार 800 रुपए खनिज मद में जमा कराया गया है। जब्त वाहनों पर खनिज अधिनियम के प्रावधानों के तहत कार्रवाई की जा रही है। इन क्षेत्रों से अवैध रेत उत्खनन और परिवहन का मामले दर्ज होने पर फिर से FIR या न्यायालय में परिवाद दर्ज कराया जाएगा।
तखतपुर, कोटा और बेलतरा क्षेत्र में सक्रिय हैं रेत माफिया
शहर से लगे तखतपुर, कोटा और बेलतरा क्षेत्र के ग्रामीण इलाकों में खनिज माफिया सक्रिय हैं। यहां रेत, मुरूम और मिट्टी का अवैध उत्खनन और परिवहन बेधड़क चल रहा है। इसके साथ ही मस्तूरी और पचपेड़ी इलाके में भी माफिया सक्रिय हैं। जिले में घोषित रूप से एक ही जगह पर ठेका है, लेकिन माफिया अपनी मर्जी से अरपा नदी से रेत निकाल रहे हैं।