कोरबा में दीवार ने उगली नशे की गोलियां: पुलिस की छापेमारी में नशीली दवाओं का जखीरा बरामद, 278 नग प्रतिबंधित टैबलेट जब्त…

Last Updated on 9 months by City Hot News | Published: February 21, 2024

कोरबा// छत्तीसगढ़ में कोरबा में पुलिस की छापेमारी में दीवारों से नशे की गोलियां निकली है। नशे के सौदागर ने बड़े खुफिया तरीके से गोलियों को छुपाया था, लेकिन पुलिस की टीम ने करतूत का पर्दाफाश कर दिया। पूरा मामला उरगा थाना क्षेत्र का है।

कोरबा SP सिद्धार्थ तिवारी के निर्देशन पर लगातार कार्रवाई की जा रही है। उरगा थाना प्रभारी निरीक्षक युवराज तिवारी के नेतृत्व में लालमाटी गांव में दबिश दी गई। चंद्रेश महंत उर्फ मनीष पिता महेश्वर दास और रिजवाना बेगम के पास से 278 नग प्रतिबंधित टैबलेट जब्त किया गया है।

दीवार से नशीली दवाइयां जब्त।

दीवार से नशीली दवाइयां जब्त।

गोलू से नशीली गोलियां खरीदने की जानकारी

पुलिस की पूछताछ में आरोपियों ने जांजगीर-चांपा जिले के पंतोरा, थाना बलौदा निवासी कन्हैया मिरी उर्फ गोलू से नशीली प्रतिबंधात्मक दवाई और सिरप खरीदने की जानकारी दी थी। इस आधार पर ग्राम पंतोरा में उरगा पुलिस ने दबिश दी।

दीवार में छुपाकर रखी गई थी दवाइयां।

दीवार में छुपाकर रखी गई थी दवाइयां।

नशे की गोलियां बरामद

यहां जब जांच शुरू हुई और नशे की गोलियां बरामद करने की कार्रवाई शुरू हुई तो पुलिस भी चौंक गई। यहां घर के अंदरूनी कमरे की ईंट की कच्ची दीवार के बीच-बीच में ईंट हटाकर बनाए गए जगह में झिल्ली में लपेट कर प्रतिबंधित दवाइयां रखी गईं थी।

कन्हैया से कुल 760 नग एल्प्राजोलम जब्त

कन्हैया से कुल 760 नग एल्प्राजोलम, स्पॉस्मोप्रॉक्सीवीन और 6 नग प्रतिबंधित सिरप बरामद हुआ। कन्हैया के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट की धारा 21 के तहत जुर्म दर्ज कर उसे जेल दाखिल कराया गया।