कोरबा में चोरों का आतंक: ASI और CSEB के क्वाटर के बाद तीसरे घर में चोरी की वारदात, सोने-चांदी के जेवरात ले उड़े चोर…

Last Updated on 9 months by City Hot News | Published: February 21, 2024

कोरबा/// कोरबा जिले के सिविल लाइन थाना इलाके में चोरी की वारदात दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही है। एएसआई राकेश गुप्ता और सीएसईबी के क्वाटर के बाद चोरों ने तीसरे घर को निशाना बनाया है। घर से सोने-चांदी के जेवरात समेत लाखों का माल ले उड़े।

पीड़ित भागवत प्रवास केंवट ने बताया कि वो अपना पक्का मकान बना रहा है। जिसकी ढलाई का काम चल रहा है। इसलिए पड़ोस में रहने वाले एक एसईसीएल कर्मी का घर खाली था। जहां सामान ले जाकर परिवार के साथ रहने लगे। सुबह दोनों काम पर चले गए और बच्चा स्कूल चला गया।

इसी दौरान मंगलवार को दिनदहाड़े नकटीखार में एक सुने मकान की दीवार फांदकर चोर अंदर घुसे। आलमारी का ताला तोड़कर सोने-चांदी के जेवरात और नगदी रकम ले भागे। ड्रम बाल्टी और ड्रिल मशीन ले गए हैं।

पीड़ित की माने तो सिविल लाइन थाने में शिकायत के बाद एक सिपाही घर आया था, उसके बाद भी कोई आगे कार्रवाई नहीं हुई है। स्थानीय लोगों का कहना है कि कहीं पारिवारिक या फिर जरूरी काम से घर छोड़कर जाना उनके लिए डर बना हुआ है कि कही चोर हाथ साफ न कर दे।