छत्तीसगढ़ के हॉस्पिटलों को मिले 279 डॉक्टर्स:33 PG, 246 MBBS चिकित्सकों का नियुक्ति का आदेश; बस्तर और सरगुजा संभाग को मिले सबसे ज्यादा डॉक्टर

रायपुर/सरगुजा// छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य मंत्रालय ने 33 विशेषज्ञ चिकित्सकों और 246 एमबीबीएस चिकित्सकों की संविदा नियुक्ति का आदेश जारी कर दिया है। संचालक स्वास्थ्य सेवाएं द्वारा जारी आदेश में एमडी, एमएस और एमबीबीएस में वर्ष 2023 के विश्वविद्यालयीन परीक्षा में शामिल होने वाले डॉक्टरों को उनके अनुबंध के मुताबिक 2 साल के लिए अस्पतालों में पदस्थ किया गया है।
इस पदस्थापना में सरगुजा और बस्तर संभाग को सबसे अधिक डॉक्टर्स मिले हैं। स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने कहा था कि कुछ ही दिनों में प्रदेश में ढाई सौ से ज्यादा चिकित्सक नियुक्त हो जाएंगे।
जारी पदस्थापना आदेश के अनुसार, चिकित्सा अधिकारी (पीजी) को सामान्य क्षेत्र के स्वास्थ्य संस्थाओं में एकमुश्त 69,850 रुपए प्रतिमाह और अनुसूचित क्षेत्र के स्वास्थ्य संस्थाओं में 76,200 रुपए का मानदेय देय होगा। चिकित्सा अधिकारी (एमबीबीएस) को सामान्य क्षेत्र में 57,150 और अनुसूचित क्षेत्र में 69,850 रुपए मानदेय देय होगा।
विशेषज्ञ चिकित्सकों की पदस्थापना का आदेश



एमबीबीएस चिकित्सकों का पदस्थापना आदेश


















