कोरबा जिला मेडिकल कॉलेज अस्पताल के कैंटीन का निरीक्षण: अस्पताल प्रबंधन ने फायर-फाइटिंग सिस्टम की व्यवस्था, कर्मचारियों ने कहा- नहीं आता चलाना…

Last Updated on 10 months by City Hot News | Published: February 10, 2024

कोरबा// कोरबा के मेडिकल कॉलेज जिला अस्पताल में मौजूद कैंटीन की व्यवस्था काफी खराब हो चुकी है। संचालक की लापरवाही का खामियाजा मरीजों को भुगतना पड़ रहा है। वहीं अब इसकी सुव्यवस्थित करने अस्पताल प्रबंधन ने प्रयास शुरु कर दिया है।

दरअसल, पिछले दिनों जब प्रशासन की टीम ने अस्पताल के कैंटीन का निरीक्षण किया था, तब काफी गंदगी पाई गई थी। इसके बाद उसे काफी फटकार लगाई गई थी और शोकाज नोटिस भी जारी किया था। इसके बाद अस्पताल प्रबंधन ने भी निरीक्षण किया, जहां फायर फाइटिंग सिस्टम बंद पड़ा मिला था। इसके बाद प्रबंधन ने तत्काल फायर फाइटिंग मशीन की व्यवस्था की।

कैंटीन को व्यवस्थित करने की दिशा में प्रयास शुरू

मेडिकल कॉलेज जिला अस्पताल के सह अधीक्षक डॉ. रविकांत जाटवर ने बताया कि अस्पताल के कैंटीन जैसे संवेदनशील स्थान का व्यवस्थित होना बेहद जरूरी है, ताकि मरीजों को किसी तरह की परेशानियों का सामना ना करना पड़े। संचालक को कैंटीन व्यवस्थित करने के निर्देश दिए गए है।

अस्पताल प्रबंधन कैंटीन को व्यवस्थित और दुरुस्त करने के दिशा में तेजी से काम कर रहा है। कैंटीन में फायर फाइटिंग सिस्टम की व्यवस्था कर दी है। आगामी कुछ समय तक सारी व्यवस्था पटरी पर आ जाएगी।

कैंटीन में लगाया गया फायर फाइटिंग मशीन

कैंटीन में लगाया गया फायर फाइटिंग मशीन

फायर फाइटिंग मशीन को इस्तेमाल करने की दी जाए ट्रेनिंग- कर्मचारी

कैंटीन कर्मचारी सरोजनी का कहना है कि कैंटीन में फायर फाइटिंग सिस्टम की व्यवस्था तो कर दी गई लेकिन वहां काम करने वाले कर्मचारियों को मशीन का उपयोग करना आता ही नहीं है। कीचन संवेदनशील जगह है। वहां गैस सिलेंडर होते हैं, दुर्घटना होने की संभावना हमेशा बने रहती है। कर्मचारियों ने प्रबंधन को ट्रेनिंग देने की बात कही है, ताकि दुर्घटना होने पर वो स्थिति को संभाल सकें।