गौरेला-पेंड्रा-मरवाही : जिला रेडक्रास समिति की बैठक में मानवता की सेवा के लिए समाजसेवी और गणमान्य नागरिकों ने चंदा देकर बने आजीवन संरक्षक

Last Updated on 10 months by City Hot News | Published: February 8, 2024

  • जिला रेडक्रास समिति की बैठक में मानवता की सेवा के लिए समाजसेवी और गणमान्य नागरिकों ने चंदा देकर बने आजीवन संरक्षक

            गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, CITY HOT NEWS)/// जिला रेडक्रास समिति की बैठक में मानवता की सेवा के लिए बड़ी संख्या में जिले के समाजसेवी और गणमान्य नागरिकों ने चंदा देकर आजीवन संरक्षक बने। कलेक्ट्रेट के अरपासभा कक्ष में आयोजित बैठक में कलेक्टर श्रीमती प्रियंका ऋषि महोबिया ने रेडक्रास सोसाइटी की भूमिका, उद्देश्य एवं पृष्ठभूमि से अवगत कराते हुए कहा कि इस समिति के माध्यम से आपात स्थिति, प्राकृतिक आपदा, घायलों के उपचार सहित मानवता की सेवा के लिए आर्थिक मदद की जाती है। उन्होने कहा कि समिति में जमा राशि का उपयोग समिति के अनुमोदन से जरूरत मंदों के लिए किया जाता है तथा आय व्यय का हिसाब रखा जाता है। 
            कलेक्टर ने सभी लोगों से सेवा भाव के लिए आर्थिक सहयोग करने और समिति का आजीवन सदस्य-संरक्षक बनने की अपील की। बैठक में उपस्थित समाजसेवी और गणमान्य नागरिकों ने कलेक्टर की अपील पर मानवता के लिए सहृदयता दिखाते हुए 25-25 हजार रुपए दान की रसीद कटवाया और आजीवन संरक्षक बने। सभी दानदाताओं ने सेवा भाव  के लिए जिले में नया कीर्तिमान बनाने पर अपनी सद्भावना व्यक्त की। इसके साथ ही जिले को टीवी रोग से मुक्त जिला और कुपोषण मुक्त जिला बनाने में हर संभव जिला प्रशासन का सहयोग करने सहमति प्रगट की। 
             बैठक में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ आई नागेश्वर राव, परियोजना निदेशक डीआरडीए केपी तेंदुलकर, एसडीएम पेण्ड्रारोड अमित बेक, जिला महिला बाल विकास अधिकारी अतुल परिहार, समाजसेवी एवं गणमान्य नागरिक सर्वश्री पवन सुल्तानिया, जयप्रकाश शिवदासानी, इमरान सिद्दीकी, गया प्रसाद अग्रवाल, धर्मेश जैन, सत्य प्रकाश फरमानिया, सचिन कुमार जैन, गोपाल अग्रवाल, अशीष अग्रवाल, संजय गुप्ता, मुकेश दुबे, वेद चंद जैन सहित गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।