लोकसभा चुनाव के लिए निर्वाचन आयोग ने की तैयारियां तेज: 5 फरवरी से होगी EVM मशीनों जांच, अधिकारियों को मिली ऑनलाइन ट्रेनिंग…

रायपुर// लोकसभा चुनाव के मद्देनजर 5 फरवरी से 14 फरवरी तक सभी इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीनों (ईवीएम) की प्रथम स्तर की जांच की जाएगी। एक सप्ताह के अंदर जांच पूरी हो जाएगी। जांच की प्रक्रिया को सफलतापूर्वक पूरा करने के लिए निर्वाचन आयोग ने प्रदेश के सभी जिला, उप जिला निर्वाचन अधिकारियों और तकनीकी टीम का ऑनलाइन प्रशिक्षण करवाया गया।

भारत निर्वाचन आयोग के सचिव बी एस पात्रा ने शुक्रवार को ऑनलाइन प्रशिक्षण के दौरान ईवीएम मशीनों की जांच संबंधी सभी आवश्यक बिन्दुओं पर प्रकाश डाला। साथ ही लोकसभा निर्वाचन की तैयारियों के विभिन्न पहलुओं के संबंध में आवश्यक मार्गदर्शन दिया। लोकसभा चुनाव को लेकर राजनैतिक पार्टियों के साथ-साथ भारत निर्वाचन आयोग ने भी अपनी तैयारियां तेज कर दी है।

ईवीएम मशीन

ईवीएम मशीन

एक हफ्ते तक प्रथम स्तर की जांच

प्रशिक्षण के दौरान मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रीना बाबा साहेब कंगाले ने बताया कि सभी जिला मुख्यालयों में बैलेट यूनिट, कंट्रोल यूनिट और वीवीपैट की पहले स्तर की जांच (एफएलसी) की जाएगी। जांच के दौरान सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को सामने रहने को कहा गया है। बता दें कि राज्य स्तर पर मान्यता प्राप्त दलों को भी इस संबंध में जानकारी दी गई है।

ईवीएम मशीन

ईवीएम मशीन

विवादित क्षेत्रों की जांच अलग

कंगाले ने बताया कि ऐसे विधानसभा क्षेत्रों के ईवीएम को जांच से अलग रखा जाएगा, जहां-जहां के निर्वाचन परिणामों को लेकर न्यायालयों में मामले लंबित हैं। बाकि सभी क्षेत्रों के ईवीएम यूनिटों की 5 से 14 फरवरी तक जांच पूरी कर ली जाएगी।