ट्रक के नीचे आई बाइक सवार युवती : दंतेवाड़ा में दूसरे वाहन को ओवरटेक करने के दौरान टक्कर, पहिए में फंसी…

जगदलपुर// छत्तीसगढ़ में जगदलपुर-बीजापुर नेशनल हाईवे 163 पर ट्रक और बाइक सवार युवती की टक्कर हो गई। इस हादसे का लाइव CCTV फुटेज सामने आया है। ट्रक की टक्कर के बाद युवती टायर के नीचे आती दिख रही है। मामला गीदम थाना इलाके का है।

नेशनल हाईवे 163 पर हादसा हुआ है। मामला गीदम थाना इलाके का है। - Dainik Bhaskar

नेशनल हाईवे 163 पर हादसा हुआ है। मामला गीदम थाना इलाके का है।

युवती बाइक चला रही थी और दूसरे वाहन को ओवरटेक करने के दौरान ट्रक के सामने आ गई। बाइक टक्कर के बाद ट्रक के नीचे भी आ गई। गनीमत रही कि इस हादसे में युवती की जान बच गई। हालांकि उसे गंभीर चोट आई है जिसके बाद रायपुर रेफर किया गया है।

टक्कर के बाद बाइक ट्रक के पहिए में आ गई, वहीं युवती पिकअप वाहन से जा टकराई

टक्कर के बाद बाइक ट्रक के पहिए में आ गई, वहीं युवती पिकअप वाहन से जा टकराई

ओवरटेक के दौरान हुआ हादसा

जानकारी के मुताबिक, हादसा गीदम पुलिस थाना से महज 100 मीटर की दूरी पर हुआ है। यहां गुमड़ा-पनेडा चौक पर फॉरेस्ट जांच नाका भी है। वीडियो में दिख रहा है कि एक ट्रक गीदम शहर की तरफ से जगदलपुर की तरफ जा रहा था।वहीं जगदलपुर की तरफ से युवती बाइक चलाते हुए आ रही थी।

आगे पिकअप वाहन होने के कारण युवती को दूसरी तरफ से आता ट्रक नजर नहीं आया। इसी दौरान युवती पिकअप को ओवरटेक करते हुए जैसे ही आगे आई उसकी ट्रक से भिड़ंत हो गई। इस दौरान उसकी बाइक ट्रक के पिछले पहिए में भी आ गई। यह हादसा चौक में लगे CCTV कैमरे में कैद हो गया। बताया जा रहा है कि, युवती गंभीर रूप से घायल है, जिसे रायपुर रेफर किया गया है।