बहू से करता था अश्लील बातें, पति ने पीट-पीटकर मारडाला: सरगुजा में लात-घूंसे और लाठी से ली पिता की जान; बोला- बर्दाश्त नहीं हुआ…

सरगुजा// सरगुजा जिले के धौरपुर थाना क्षेत्र में पत्नी से अश्लील बातें करने पर पति ने लाठी-डंडे से पीट-पीटकर पिता की हत्या कर दी। इस घटना में ससुर की मौके पर ही मौत हो गई। वारदात के बाद फरार आरोपी बेटे को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

जानकारी के मुताबिक कोटरीपानी निवासी 28 वर्षीय महिला गुरुवार दोपहर घर पर थी। उसका पति शिवचंद कोरवा कहीं घूमने गया था। इस दौरान उसका ससुर भदवा कोरवा (50) घर पहुंचा और उसके साथ गलत नीयत के साथ बात करने लगा। कुछ देर बाद पति के आने पर पत्नी ने उसे पूरी बातचीत की जानकारी दी।

विवाद में मारपीट, फिर हत्या

पत्नी से अश्लील बातचीत को लेकर शिवचंद कोरवा और भदवा कोरवा में विवाद हो गया। आक्रोशित शिवचंद ने लात-घूंसे और लाठी से भदवा कोरवा की बेदम पिटाई कर दी। गंभीर चोट आने पर भदवा की मौके पर ही जान चली गई। बहू ने ही घटना की सूचना थाना धौरपुर पहुंचकर दर्ज कराई।

आरोपी कुछ ही घंटों में गिरफ्तार

धौरपुर पुलिस ने मामले में आरोपी बेटे के खिलाफ धारा 302 के तहत अपराध दर्ज कर शिवचंद कोरवा (32) को गांव से ही गिरफ्तार कर लिया। आरोपी ने पूछताछ में पिता की हत्या करना कबूल कर लिया है। पुलिस ने आरोपी को शुक्रवार को अंबिकापुर कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया है।