राजनांदगांव : ‘परीक्षा पे चर्चाÓ कार्यक्रम का हुआ जिले के विद्यालयों में सीधा प्रसारण, 78 हजार 32 विद्यार्थी हुए लाभान्वित

Last Updated on 10 months by City Hot News | Published: January 30, 2024

राजनांदगांव(CITY HOT NEWS)//

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा परीक्षा को उत्सव की तरह मनाने के लिए भारत मण्डपम प्रगति मैदान नई दिल्ली में ‘परीक्षा पे चर्चाÓ कार्यक्रम का सीधा प्रसारण को जिले में संचालित 680 विद्यालयों में प्रदर्शित किया गया। ‘परीक्षा पे चर्चाÓ कार्यक्रम को स्मार्ट क्लास अंतर्गत संचालित 170 विद्यालयों में तथा स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम के 10 विद्यालयों में प्रोजेक्टर के माध्यम से बड़ी स्क्रीन पर प्रदर्शित किया गया। इस कार्यक्रम को कक्षा 6वीं से 12वीं तक के कुल 78 हजार 32 विद्यार्थियों ने देखा, जो कुल दर्ज संख्या का 82 प्रतिशत है। इस कार्यक्रम में जिले के 4 हजार 275 शिक्षक सम्मिलित हुए, वहीं 2 हजार 692 अभिभावकों एवं 1 हजार 17 जनप्रतिनिधियों ने कार्यक्रम को देखा। कलेक्टर श्री संजय अग्रवाल के निर्देशानुसार सभी विद्यालयों में कार्यक्रम देखने व सुनने की व्यवस्था की गई थी। जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि जिले के सभी विद्यालयों में ‘परीक्षा पे चर्चाÓ कार्यक्रम का लाभ विद्यार्थियों ने लिया एवं कार्यक्रम के बाद फोटोग्राफ्स वेबसाईट पर अपलोड की गई। कार्यक्रम की मानिटरिंग के लिए शिक्षा विभाग के अधिकारियों को दायित्व सौंपा गया था।