KORBA: जेल में बन्द पति को रिहा कराने का झांसा देकर पत्नी से 40 हजार रुपए की ठगी…
Last Updated on 2 years by City Hot News | Published: April 15, 2023
कोरबा। ठगों के पास ठगी करने के लिए एक से एक नए तरीके होते हैं। अब एक महिला को उसके जेल में बन्द पति को रिहा कराने और फर्जी मामलों के सभी दस्तावेज कटआउट कराने का झांसा देकर 40 हजार रुपए ऑनलाइन जमा करा लिया।
जानकारी के मुताबिक उरगा थाना अंतर्गत ग्राम कोथारी निवासी गोपाल दास पिता महेत्तर दास पूर्व में बीएन गोल्ड नामक चिटफंड कंपनी में काम करता था। चिटफंड कंपनी बंद होने के बाद निवेशकों के पैसे डूबने लगे तो अनेक लोगों ने रिपोर्ट दर्ज कराई। इस मामले में गोपाल दास के विरूद्ध महासमुंद जिले के पटेवा थाना में अपराध दर्ज है। उसकी गिरफ्तारी महासमुंद पुलिस द्वारा किया जाकर 24 जनवरी से जेल दाखिल करा दिया गया है। इसके बाद 26 जनवरी को दोपहर करीब 12 बजे गोपालदास मानिकपुरी की पत्नी पूर्णिमा के पास मोबाइल नंबर 7404971754, 7404971750 व 7607791763 से फोन आया और फोन करने वाले ने महासमुंद की जेल से गोपालदास को रिहा करवाने व उससे संबंधित संपूर्ण दस्तावेज कटआउट करवा देने की बात कही। पूर्णिमा ने इसके एवज में क्या करना होगा, पूछा तो पैसे की व्यवस्था करने के लिए कहा। पहले 10 हजार रुपए तुरंत मोबाइल नंबर 8889022073 में फोन-पे से मंगवाया। इसके बाद 27 जनवरी को पुन: इसी नंबर पर 10 हजार रुपए ऑनलाइन मंगवाया। 28 जनवरी को फिर से 20 हजार रुपए व्यवस्था करने के लिए कहा जो उक्त नंबर पर पुन: ऑनलाइन ट्रांसफर किया गया। इस तरह कुल 40 हजार रुपए मंगाने के बाद भी गोपाल दास की रिहाई नहीं कराई गई और पैसा मांगने पर टालमटोल किया जाने लगा। पीड़िता ने रकम लेन-देन से संबंधित साक्ष्य प्रस्तुत करते हुए उरगा थाना में रिपोर्ट दर्ज कराया है। उक्त चारों मोबाइल नंबर के धारक के विरूद्ध धारा 420 भादवि के तहत जुर्म दर्ज कर विवेचना की जा रही है।