KORBA: महुआ बिनने जंगल गई महिला हाथी के हमले में गंभीर रुप से घायल….

कोरबा / कोरबा के ग्रामीण क्षेत्रों में हाथियों का उत्पात जारी है। कटघोरा वनमंडल के ग्राम कोरबी में हाथी के हमले में एक महिला गंभीर रुप से घायल हो गई जिसे उपचार के लिए पोड़ी-उपरोड़ा के सरकारी अस्पताल में भर्ती किया गया है। बताया जा रहा है,कि महिला महुआ बिनने जंगल की तरफ गई हुई थी इसी दौरान हाथी से उसका सामना हो गया। क्षेत्र में करीब 25 हाथियों का दल विचरण कर रहा है जिससे ग्रामीणों में भय का माहौल बना हुआ है। घटना के सामने आने के बाद वन विभाग सतर्क हो गया है और ग्रमीणों को जंगल की तरफ जाने से तौबा करने की बात कही है।