रायपुर : मछली नदी में सिंचाई के लिए बनेगा स्टापडेम

Last Updated on 18 hours by City Hot News | Published: November 20, 2024

रायपुर (CITY HOT NEWS)//

छत्तीसगढ़ शासन ने सरगुजा जिले के विकासखंड लुण्ड्रा के करौली गांव में मछली नदी पर सिंचाई के लिए स्टापडेम सह पुलिया निर्माण कार्य हेतु चार करोड़ 85 लाख 23 हजार रूपए स्वीकृत किए है। निर्माण कार्य पूरा हो जाने पर क्षेत्र के लोगों को निस्तारी, पेयजल, भू-जल संवर्धन, सोलर संयंत्र तथा पाईप डिस्ट्रीव्यूसन की नेटवर्क के जरिए 180 हेक्टेयर क्षेत्र में खरीफ एवं रबी की फसलों के लिए सिंचाई सुविधा उपलब्ध हो सकेगी। जल संसाधन विभाग मंत्रालय महानदी भवन से योजना का निर्माण कार्य कराने के लिए मुख्य अभियंता हसदेव गंगा कछार जल संसाधन विभाग अम्बिकापुर को प्रशासकीय स्वीकृति जारी की है।