‘TI ने मेरी नाबालिग बेटी से की अश्लील हरकत’: पूर्व कांग्रेस नेता बोले-थानेदार ने घर में घुसकर बेटे को मारा, विरोध में बीजापुर रहा बंद

Last Updated on 11 months by City Hot News | Published: January 3, 2024

जगदलपुर/बीजापुर// बीजापुर में कांग्रेस युवा आयोग के पूर्व सदस्य अजय सिंह ने भैरमगढ़ टीआई वीरेंद्र श्रीवास्तव पर बेटी से अश्लील हरकत करने का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि हत्या करने की मंशा से आधी रात घर में घुस आए। बेटा वीडियो बनाने लगा, तो मोबाइल छीनने की कोशिश कर मारपीट की। इस मामले की शिकायत थाने में करते हुए विरोध में बुधवार को व्यापारियों ने जिला बंद रखा गया।

अजय सिंह का आरोप लगाया है कि टीआई वीरेंद्र श्रीवास्तव एक जनवरी की रात करीब 12 बजे सिविल ड्रेस में उनके घर आया। सुरक्षागार्ड PSO से पहले बदसलूकी की, फिर उसके फोन से मुझे कॉल कर धमकी दी। मुझे बाहर निकलने को कहा। थानेदार की इस हरकत को मेरे बेटे ने कैमरे में कैद कर लिया।

सारी दुकानें बंद रही।

सारी दुकानें बंद रही।

बेटे से कैमरा छीना, बेटी को इधर-उधर छूआ

जब थानेदार की नजर कैमरे पर पड़ी, तो बेटे से कैमरा छीनने का प्रयास किया और उसके साथ मारपीट की। घर के दरवाजे पर लात मारकर अंदर घुस गया। मेरी 13 साल की नाबालिग बेटी ने कहा कि अंकल आप भाई को क्यों मार रहे हो, तो बेटी को धक्का मार दिया। फिर उसे इधर-उधर छूने लगा। हालांकि कुछ देर बाद थानेदार को घर से बाहर निकल दिया गया।

पुलिस ने दर्ज नहीं की FIR

अजय ने बताया कि उसी रात इसकी सूचना बीजापुर SP को दी गई थी। फिर अगले दिन सुबह मामले की लिखित शिकायत भैरमगढ़ थाने पहुंचकर की गई। थानेदार की इस रवैये को लेकर FIR दर्ज करने की मांग की गई, लेकिन अब तक कार्रवाई नहीं हुई है।

अजय के समर्थन में व्यापारियों ने किया जिला बंद

अजय सिंह के परिवार के साथ बदसलूकी और टीआई पर कार्रवाई की मांग को लेकर बुधवार को व्यापारियों ने बीजापुर जिला बंद रखा। जिले के भैरमगढ़, बीजापुर, भोपालपटनम और आवापल्ली की सारी व्यापारिक प्रतिष्ठानें बंद थी। हालांकि यात्री वाहनों की आवाजाही जारी रही। शाम 4 बजे के बाद धीरे-धीरे कर दुकानें खुलने लगी।

PSO का फोन लेकर अजय से बात करते टीआई।

PSO का फोन लेकर अजय से बात करते टीआई।

पुलिस अफसरों ने नहीं उठाया फोन

ऐसा बताया जा रहा है कि, टीआई वीरेंद्र श्रीवास्तव को लाइन अटैच कर दिया है। इस मामले में पुलिस का पक्ष लेने के लिए SDOP तारेश साहू और SP आंजनेय वार्ष्णेय को फोन लगाया गया। लेकिन दोनों अफसरों ने फोन नहीं उठाया। वहीं ASP चंद्रकांत गवर्णा का नंबर बंद आ रहा था। बता दें कि अजय सिंह अभी कांग्रेस से निष्कासित चल रहे हैं।